डिप्टी CM ने PWD रेस्ट हाऊस के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
Advertisement

डिप्टी CM ने PWD रेस्ट हाऊस के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

पमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोक निर्माण विश्राम गृह के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भवन का दीर्घकालीन लाभ मिलें. अधिकारी समय-समय पर साइट पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें. 

डिप्टी CM ने PWD रेस्ट हाऊस के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

विजय कुमार/सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोक निर्माण विश्राम गृह के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भवन का दीर्घकालीन लाभ मिलें. अधिकारी समय-समय पर साइट पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें. उपमुख्यमंत्री, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है. बीते सोमवार को निर्माणाधीन लोक निर्माण विश्राम गृह का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को भवन में आधुनिक तकनीक के साथ आवश्यक सुविधाओं व गुणवत्तापूर्वक सामग्री के इस्तेमाल को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सिरसा निवास स्थान पर आए हुए थे. उन्होंने भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और रेस्ट हाऊस में सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था हो. इसके साथ ही नवीनतम तकनीक पर भवन का निर्माण करवाया जाए. सरकार तेजी से विकासात्मक निर्माण कार्य करवा रही है, जिसमें सड़के, सीवरेज लाइन, भवन आदि शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

शहरों व गांवों में सडक़ों के नवनिर्माण व जीर्णोद्घार का कार्य तेजी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़के विकास की धुरी होती है.  सड़को के निर्माण से विकास के नये रास्ते खुलते है। मजबूत सड़के तंत्र जहां सुदृढ अर्थव्यवस्था का आधार बनती हैं, साथ ही लोगों को सुलभ और सहज आवागमन की सुविधा मिलती है.

Trending news