Ayodhya: राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर से अक्षत कलश यात्रा पहुंची बिलासपुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2031445

Ayodhya: राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर से अक्षत कलश यात्रा पहुंची बिलासपुर

Bilaspur News in Hindi: राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर से अक्षत कलश यात्रा आज घुमारवीं पहुंची. इस दौरान दकडी चौक से पुराने बस स्टैंड तक शोभा यात्रा निकालकर लोगों ने अक्षत कलश का स्वागत किया.

Ayodhya: राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर से अक्षत कलश यात्रा पहुंची बिलासपुर

Bilaspur News: भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वहीं 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं अयोध्या से चली यह कलश यात्रा बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर भी पहुंची. जहां राम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा का नाच गाकर स्वागत किया. 

Una News: रोपवे और चिंतपूर्णी के ट्रैफिक प्लान के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन

वहीं घुमारवीं शहर से दकड़ी चौक तक बाइक रैली निकालने के पश्चात दकड़ी चौक से पुराने बस स्टैंड तक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया. वहीं हिमाचली रीति रिवाज के अनुसार, अक्षत कलश को पालकी में ले जाया गया. जिसे बारी-बारी लोगों ने उठाकर भगवान श्री रामचन्द्र जी को याद किया. 

JN.1 New Variant: कोविड के नए वेरिएंट से निटपने के लिए हमीरपुर तैयार, स्वस्थ्य विभाग अलर्ट

जिसके बाद में बाबा नाहर सिंह मंदिर में स्थापित किया गया है. वहीं यह कलश 01 जनवरी तक नाहर सिंह मंदिर में ही स्थापित रहेगा, जिसके बाद 15 जनवरी तक विभिन्न गांवों में यात्रा के जरिये कलश भ्रमण करवाया जाएगा और उसके पश्चात आगे भेजा जाएगा. अक्षत कलश यात्रा को लोगों के द्वारा भव्य गीतों व श्रीराम के जयघोष के बीच बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंचाया गया है. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा तथा महिलाओं के द्वारा खूब गाने भी गाए गए. 

वहीं, कलश यात्रा का आयोजन घुमारवीं से संयोजक विपिन कुमार की अध्यक्षता में किया गया.  इस दौरान काफी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं से लेकर पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग शामिल रहे है.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज

Trending news