Himachal Budget 2024 Latest Update: मंगलवार को शिमला में बजट सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग हुई, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए.
Trending Photos
Shimla News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले ही भाजपा और कांग्रेस में तकरार बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उपस्थित न होने पर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का इस बैठक में होना जरूरी था क्योंकि सत्र में सत्र से जुड़े कई मुद्दों पर आज चर्चा होनी थी लेकिन, नेता प्रतिपक्ष नहीं पहुंचे और अपने पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को भी उन्होंने नहीं भेजा.
HP Budget: 17 फरवरी को CM सुखविंदर सुक्खू पेश करेंगे बजट, सभी वर्गों के लोगों के लिए रखा जाएगा ख्याल
वहीं नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति में भाजपा के विधायक बलवीर वर्मा बैठक में पहुंचे बलवीर वर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष किसी कारणवश बैठक में नहीं पहुंच पाए और कोई सीनियर विधायक भी इस बैठक में कई कर्म के चलते नहीं पहुंच पाए, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा उठाए गए सवाल व्यर्थ के हैं.
बलवीर वर्मा ने बताया कि मैं तीन बार का विधायक हूं. नेता प्रतिपक्ष की व्यवस्था के कारण बैठक में पहुंचे हैं. भाजपा बजट सत्र को लेकर गंभीर है और भाजपा की बजट सत्र के दौरान रणनीति तैयार हो चुकी है. जिसे लेकर मंथन हो चुका है और प्रदेश से जुड़े हुए जनहित से जुड़े हुए मुद्दों को सदन में उठाएंगे.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से अपील की सदन की गरिमा बनाए रखें. नियमों के तहत ही अपने मुद्दो को रखें. कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कल विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इसके बाद 2 दिन तक राज्यपाल के अभिभाषण पर सभी विधायक अपने विचारों को रख सकते हैं.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला