Sirmaur दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेणुका जी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में होंगे शामिल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2509610

Sirmaur दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेणुका जी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में होंगे शामिल

International Shri Renuka Ji Mela 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सिरमौर पहुंचे हैं. सीएम आज शाम को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय रेणुका जी मेला की सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे. 

Sirmaur दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेणुका जी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में होंगे शामिल

देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तरीय रेणुका जी मेले का आगाज करेंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के भुरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वन वाटिका भुरेश्वर का भी उद्घाटन किया. 

रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने यहां लाखों की लागत से बने कवाग्धार हेलिपैड का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य रूप से नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर, दयाल प्यारी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ करने के बाद देर शाम रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों को लेकर जारी किया गया ऑर्डर

बीते साल 2023 में आए थे ये कलाकार
बता दें, बीते साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर सुजाता मजूमदार, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत, सूफी गायक रजाहीर समेत कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं थीं. पहली सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक चली थी. इस दौरान कलाकारों को सुनने के लिए देर रात तक लोग मंच पर डटे रहे.

देव पालकी को कंधा देकर किया गया था मेला का समापन
बता दें, बीते साल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने देव पालकी को कंधा देकर परंपरा अनुसार, 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का समापन किया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news