ऊना में महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा संगठनों द्वारा किया गया प्रदर्शन, जानें वजह
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2447952

ऊना में महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा संगठनों द्वारा किया गया प्रदर्शन, जानें वजह

Una News: ऊना में महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा व अन्य दलित संगठनों द्वारा अमित वाल्मीकि व अन्य लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने को लेकर आज प्रदर्शन किया गया. 

ऊना में महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा संगठनों द्वारा किया गया प्रदर्शन, जानें वजह

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दो समुदायों के बीच सोशल मीडिया पर की गई वीडियो वायरल को लेकर माहौल गर्मा गया है. आपको बता दें पूरा मामला दरअसल ऊना जिला के ही एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.

उस वीडियो में एक विशेष समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद वाल्मीकि समाज से जुड़े हुए लोगों ने इसका विरोध किया और वीडियो वायरल करने वाले लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे लड़के को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन अगले ही दिन वीडियो वायरल करने वाले समुदाय के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने अमित वाल्मीकि पर वीडियो वायरल करने वाले लड़के को प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर अमित वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. 

साथ ही उसका दफ्तर बंद किए जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा था, जिसके चलते वाल्मीकि समाज द्वारा भी अगले दिन प्रदर्शन किए जाने की कॉल दी गई थी. 

माहौल तनाव पूर्ण होते देख जिले में धारा 163 लगा दी गई थी, जिसके चलते महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा द्वारा कोई भी प्रदर्शन नहीं किया गया. वहीं आज महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा भीम आर्मी व अन्य दलित संगठनों द्वारा एमसी पार्क में एकत्रित होकर दूर-दूर से आए हुए लोगों ने अमित वाल्मीकि और अन्य लोगों पर दर्ज एफआईआर को गलत करार दिया है.

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल भी पार्क में तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई कानून को अपने हाथ में ना ले सके. उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास समाज सभी धर्मों का आदर करता है और किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं करता है, लेकिन जिस प्रकार एक लड़के द्वारा वाल्मीकि व गुरु रविदास समाज को लेकर टिप्पणी की है. उसको वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा है कि टिप्पणी करने वाले लड़के को पुलिस के हवाले किए जाने के बावजूद भी उसको अरेस्ट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने दबाव के चलते अमित वाल्मीकि पर मामले दर्ज किए हैं. महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा द्वारा एकत्रित होकर एमसी पार्क से लेकर प्रशासनिक भवन तक प्रदर्शन किया और जय भीम के नारों से ऊना गूंज उठा.

महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास महासभा ने डीसी को दिए ज्ञापन में यह मांग की है की अमित वाल्मीकि व उसके अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है उन्होंने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द नहीं किया जाता है तो उसके बाद हिमाचल और पंजाब को बंद करने की चेतावनी भी महासभा द्वारा जिला प्रशासन को दी गई है. वहीं उन्होंने कहा है कि जिस लड़के द्वारा हमारे समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का वीडियो वायरल किया गया है. उस लड़के को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

Trending news