Football के लिए जाना जाता है नाहन शहर, तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2051025

Football के लिए जाना जाता है नाहन शहर, तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Himachal Pradesh News: नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें अलग-अलग कई टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बेटे व फुटबॉल खिलाड़ी लक्ष्यराज ने भी हिस्सा लिया है.

 

सांकेतिक तस्वीर

देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश में नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में महाराजा राजेंद्र प्रकाश की याद में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज परिवार के सदस्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है.

पहले टूर्नामेंट में आठ टीमों ने लिया हिस्सा 
महाराजा राजेंद्र प्रकाश की याद में आयोजित हो रहे इस पहले टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बेटे व फुटबॉल खिलाड़ी लक्ष्यराज ने बताया कि पहली बार इस के टूर्नामेंट का आयोजन महाराज राजेंद्र प्रकाश की याद में किया जा रहा है. आने वाले समय में हर साल इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. लक्ष्यराज ने कहा कि जयपुर की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है और वह खुद इस टीम का हिस्सा रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में शुरू हुआ सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम,जनता को दी गई योजनाओं की जानकारी

11 जनवरी को किया जाएगा सम्मान समारोह का आयोजन 
उन्होंने यह भी कहा कि महाराज राजेंद्र प्रकाश के जन्म दिवस पर 11 जनवरी को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाराज राजेंद्र प्रकाश के नाम पर एक फाउंडेशन की स्थापना की गई है. इस फाउंडेशन द्वारा आने वाले समय में कई तरह के कार्यक्रम नाहन शहर में आयोजित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Jawali VidhanSabha क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उठाए जा रहे अनेक कदम!

फुटबॉल के लिए जाना जाता है नाहन शहर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नाहन शहर फुटबॉल के लिए जाना जाता है. महाराज राजेंद्र प्रकाश की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बेहद सराहनीय है. उन्होंने इस आयोजन के लिए राज परिवार को बधाई दी, वहीं राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि नाहन शहर के लिए हमेशा से ही राज परिवार का अहम योगदान रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news