Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त यानी आज से शुरू हो रहा है. जिसे लेकर हर तरफ जमकर तैयारियां हो रही हैं. इस दिन आपको पूजा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Trending Photos
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्योहार बुधवार यानी आज से शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथमपूज्य का दर्जा दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि, इनकी पूजा किए बिना किसी भी काम की शुरुआत नहीं की जाती है. गणेश जी को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त से शुरू हो रहा है. जिसे लेकर हर तरफ जमकर तैयारियां हो रही हैं. गणेश उत्सव का ये पावन त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से 10 दिनों तक मनाया जाएगा.
Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर घरों में जरूर करें ये काम, होगी धन की प्राप्ति, चमकेगी किस्मत
बता दें, चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक भगवान अपने भक्तों के साथ ही रहते हैं. माना जाता है कि इन 10 दिनों में जो भी भक्त सच्चे मन से बप्पा की पूजा करते हैं. उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी गणेश जी की असीम कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको पूजा के वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर करें ये 5 काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत
1. गणेश चतुर्थी के दिन आपको भूलकर भी गणेश जी को तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए.
2. पूजा के समय आपको पीले या सफेद रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए. इसके अलावा आपको काले या नीले रंग के कपड़ों को पहनना से बचना चाहिए.
3. अगर आप गणेश की प्रतिमा आप घर में स्थापित करते हैं, तो आपको ख्याल रखना होगा कि वो आकार में बहुत बड़ी नहीं हो. आप चाहे तो नदी की मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं. यह काफी शुभ माना जाता है.
4. इस दिन आपको चंद्र को जल चढ़ाकर ही व्रत का समापन करना चाहिए. ये ध्यान रखें कि जल चढ़ाते वक्त आपकी नजरें नीची रहें.
5. गणेश चतुर्थी पर पूजा के वक्त आपको गणेस मंत्र पढ़ना चाहिए. अगर आपको याद नहीं है तो आपको मंत्र नहीं पढ़ना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Watch Live