हमीरपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के टाइम में नहीं हुआ बदलाव, गर्मी से बच्चे परेशान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1174836

हमीरपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के टाइम में नहीं हुआ बदलाव, गर्मी से बच्चे परेशान

हिमाचल प्रदेश के एजुकेशन हब हमीरपुर में फिलहाल सरकारी और निजी स्कूलों में समयासारिणी में बदलाव नहीं होगा. इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर ने सभी शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

हमीरपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के टाइम में नहीं हुआ बदलाव, गर्मी से बच्चे परेशान

अरविंदर सिंग/ हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के एजुकेशन हब हमीरपुर में फिलहाल सरकारी और निजी स्कूलों में समयासारिणी में बदलाव नहीं होगा. इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर ने सभी शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि समय में बदलाव के निर्णय को संबंधित स्कूलों की एसएमसी और स्कूल प्रबंधन की सहमति पर ही लागू किया जाएगा.

बता दें, प्रदेश शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्कूलों में बढ़ती गर्मी के चलते समय में बदलाव को लेकर सिफारिश की गई थी. बाकायदा इसके लिए दो समय भी सुझाए गए थे. वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों की मानें, तो विभाग ने अंतिम निर्णय लागू करने को लेकर स्थानीय स्कूल और प्रबंधन कमेटी की सहमति का तर्क भी दिया है. भीषण गर्मी में बच्चे अभी भी 9 बजे स्कूल जा रहे हैं. 

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि समय सारणी में बदलाव को लेकर संबंधित स्कूल और स्कूल प्रबंधन समितियां अंतिम निर्णय लेंगे. शिक्षा विभाग निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक, एसएमसी कमेटियों की सहमति के बाद ही समय में बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमीरपुर जिले के 6 शिक्षा खंड के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं. 

साथ ही 2 दिन के अंदर इसे लेकर रिपोर्ट भी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से लगातार बढ़ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए दो समय की सिफारिश की गई. समर क्लोजिंग स्कूलों में आगामी आदेशों तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे या फिर सुबह 7:30 से दोपहर 12:50 बजे तक स्कूल खोलने का जाए.

Watch Live

Trending news