Himachal HC: हिमाचल में निर्दलीय विधायकों के केस की सुनवाई के बाद हिमाचल HC ने सुरक्षित रखा फैसला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2267685

Himachal HC: हिमाचल में निर्दलीय विधायकों के केस की सुनवाई के बाद हिमाचल HC ने सुरक्षित रखा फैसला

Himachal News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को निर्दलीय विधायकों के केस की सुनवाई हुई.  सिंगल बेंच न्याय मूर्ति संदीप द्वारा मामले को सुना. वहीं, माननीय न्यायालय द्वारा आदेश सुरक्षित रख लिया गया है. 

Himachal HC: हिमाचल में निर्दलीय विधायकों के केस की सुनवाई के बाद हिमाचल HC ने सुरक्षित रखा फैसला

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आज यानी मंगलवार को निर्दलीय विधायकों के केस की सुनवाई हुई.  सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े. वहीं, विधायकों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने बहस की. 

इस दौरान दोनों पक्षों ने अपनी दलील रखी. होशियार सिंह और अन्य निर्दलीय विधायकों के मामले में आज सिंगल बेंच न्याय मूर्ति संदीप द्वारा मामले को सुना. वहीं, माननीय न्यायालय द्वारा आदेश सुरक्षित रख लिया गया है. 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के देहरा के विधायक होशियार सिंह, हमीरपुर के आशीष शर्मा और नालागढ़ के MLA के.एल. ठाकुर द्वारा स्पीकर को दिए इस्तीफे को स्वीकार न करने का मामला है. इन तीनों विधायकों ने हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के साथ पहले राज्यसभा में वोटिंग की. फिर उनके साथ पहले पंचकूला, फिर उत्तराखंड के ऋषिकेश चले गए थे.

जिसके बाद 6 विधायकों को स्पीकर ने डिस्कवलिफाई कर दिया था. वहीं, 22 मार्च को तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली पहुंचे और 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जिसे स्पीकर ने मंजूर नहीं किया. इसके बाद निर्दलीय विधायक हाई कोर्ट चले गए.

वहीं, 23 मार्च को ही कांग्रेस के 12 विधायकों ने तीनों निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शिकायत की और विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने दबाव में आकर इस्तीफा दिया है. ऐसे में इस इस्तीफे की जांच की जानी चाहिए. इसी के बाद से इन विधायकों का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है.

Trending news