Anganwadi kendra: आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने के पीछे क्या है सरकार मंशा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2449399

Anganwadi kendra: आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने के पीछे क्या है सरकार मंशा

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अधिकारी व लोग आंगनवाड़ी केंद्रों को केवल राशन डिपो ना समझें. यह आंगनवाड़ी केंद्र गर्भवती महिलाओं सहित नन्हें बच्चों को स्वस्थ मानसिक व शारीरिक विकास के उद्देश्य से खोले गए हैं. 

Anganwadi kendra: आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने के पीछे क्या है सरकार मंशा

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में घुमारवीं दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने दाड़ी में बने आंगनवाड़ी केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया. वहीं दाड़ी पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने राजेश धर्मानी का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया. 

वहीं, कार्यक्रम के बाद राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों को खोले जाने के पीछे सरकार की बड़ी मंशा है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं व नन्हें बच्चों को पौषिक आहार सहित विभिन्न गतिविधियों के जरिए उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके, लेकिन धीरे-धीरे आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है जो चिंता का विषय है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आंगनवाड़ी केंद्र केवल बच्चों को राशन देने तक सीमित रह गए हैं जो सरासर गलत है, इसलिए अधिकारी व जनता आंगनवाड़ी केंद्रों को मात्र राशन डिपो ना समझे, बल्कि बच्चों के उचित विकास के लिए उन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों में जरूर भेजें ताकि बच्चों के लिए डिजाइन की गई एक्टिविटी का लाभ उन्हें मिल सके, जिसका प्रशिक्षण आंगनवाड़ी महिलाओं को दिया गया है. 

Chintpurni Festival का हुआ भव्य आगाज, 'सुख आश्रय दिवस' के रूप में मनाया गया पहला दिन

वहीं स्ट्रीट वेंडर्स मामले पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि विधानसभा के अंतर्गत एक कमेटी का गठन किया गया है जो कि अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेगी जिस पर कानूनी, मानवीय सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा करने के बाद ही प्रदेश के हित में यह निर्णय लिया जाएगा. 

वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों सहित युवा पीढ़ी का नशे की गिरफ्त में फसने व चिट्टे के चलते मौत के कई मामले सामने आने पर भी कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के हर वर्ग व हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ आगे आने और जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है ताकि हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके और नशे के काले कारोबार में संलिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

WATCH LIVE TV

Trending news