Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार द्वारा 180 करोड़ की पहली किश्त जारी होने पर सीएम सुक्खू का बयान, कहा "ये तो..."
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1781314

Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार द्वारा 180 करोड़ की पहली किश्त जारी होने पर सीएम सुक्खू का बयान, कहा "ये तो..."

Himachal Pradesh News: पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. 

 

Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार द्वारा 180 करोड़ की पहली किश्त जारी होने पर सीएम सुक्खू का बयान, कहा "ये तो..."

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण आई बड़ी आपदा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद किए जाने की बात कही. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भारी बरसात होने से प्रदेश में बड़ी आपदा आई है, जिसमें कई गाड़ियां और मकान बह गए हैं. इस दौरान सीएम सुखविंदर सुक्खू ने केंद्र सरकार पर पलचवार करते हुए कहा कि "हमें केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है. 

 बता दें कि वीरेंद्र कंवर द्वारा कहा गया कि वे सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. इस आपदा की घड़ी में जहां एक ओर प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है, वहीं केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार की हर संभव मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में आई इस आपदा पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Farmer News: बारिश के कारण किसानों और बागवानों को हुआ भारी नुकसान 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री सहित अन्य नेता हिमाचल आकार यहां आई आपदा का जायजा ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने राहत के लिए 180 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है. इतना ही नहीं राहत के लिए करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद के लिए भी दिए गए हैं. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आपदा के समय में कभी राजनीति नहीं की है जैसा कि कोरोना के समय में कांग्रेस ने राजनीति की थी उन्होंने केंद्र सरकार के तमाम नेताओं व हिमाचल के सांसद का मदद करने के लिए आभार प्रकट किया है.

 

'अभी केंद्र सरकार की ओर से हमें कोई सहायता नहीं मिली'

हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "अभी केंद्र सरकार की ओर से हमें कोई सहायता नहीं मिली है लेकिन हमारी जो किश्त दिसंबर में मिलनी थी, वह 180 करोड़ हमें अभी मिल गए हैं। इस आपदा में तकरीबन 5,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है." उन्होंने आगे कहा कि "मैंने पिछले सालों में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी. जिन लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें हमने 1,45,000 रुपए और जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है." 

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: बाढ़ पीड़ितों को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिया आश्वासन

WATCH LIVE TV

Trending news