Una to Indore Train: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन से ऊना से इंदौर के लिए शुरू हुई नई ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया.
Trending Photos
Una News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज ऊना पहुंचे. ऊना पहुंचने के दौरान ऊना रेलवे स्टेशन पर उन्होंने ऊना से इंदौर के लिए शुरू हुई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बने फूटओवर ब्रिज का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया और उसका जायजा भी लिया.
मोदी सरकार सदैव देवभूमि के विकास व यहाँ के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रतिबद्ध है।
हर्ष की बात है कि इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का अब ऊना तक एक्सटेंशन हो गया है। इंदौर-चण्डीगढ़ ट्रेन के इस एक्सटेंशन से अब हिमाचल से श्रद्धालुओं को सीधा वृंदावन व महाकाल के दर्शन करने जाने में बड़ी… pic.twitter.com/gGzTjg9tEq
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (ianuragthakur) March 15, 2024
इस दौरान बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती और पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिंदर कवर भी साथ में माजूद रहे. मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की ऊना से इंदौर के लिए यह ट्रेन की शुरुआत हुई है. यह ट्रेन आगरा, वृंदावन, मथुरा होते हुए महाकाल का रास्ता तय कर इंदौर पहुंचेगी.
लोगों की बड़ी मांग थी जिसको केंद्र सरकार ने 10 दिनों के अंदर मंजूरी प्रदान कर मोदी सरकार का हिमाचल प्रेम दर्शाया है. इस ट्रेन से शुरू होने से हजारों लोगों को फायदा होगा. वहीं उन्होंने कहा कि दौलतपुर स्टेशन के लिए वॉशिंग लाइन मंजूर करवा दी गई है, जो की 40 से 43 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी और वहां पर ट्रेन की वॉशिंग की सुविधा शुरू होगी. जितनी भी ट्रेन हमारी पहले रुककर जाया करती थी. भविष्य में और ट्रेनों को भी वहां लाया जाएगा.
उन्होंने कहा अब इंदौरा रेलवे स्टेशन आधुनिक रेलवे स्टेशन बनकर जल्द ही तैयार हो जाएगा. वहीं, ऊना से मुंबई के लिए ट्रेन सुविधा शुरू किए जाने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा की लंबी दूरी की अधिकतम ट्रेन वाशिंग स्टेशन शुरू होने से उनके आने का रास्ता भी अब साफ हो गया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ लोगों को रोजगार दिए जाने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के 5 लाख युवाओं को नौकरी तो नहीं दे पाई. 5 करोड़ लोगों को कहां से दे पाएगी.
वहीं, हिमाचल की महिलाओं को 1500 तो नहीं दे पाई. देश की बहनों को कहां से देगी. यह वही कांग्रेस है जो चुनाव से पहले फार्म भरवाती है और बाद में कूड़ेदान में फेंक देती है. इन्होंने विधानसभा चावन से पहले भी फार्म भरवा और उसको भी कूड़ेदान में फेंक दिया और अब लोकसभा चुनाव को लेकर फिर से फार्म भरवा जाएंगे और उसको भी कूड़ेदान में फेंकेंगे लेकिन अब जनता इनको फेंकने वाली है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना