Lok Sabha Hamirpur Seat Candidate Name: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने रूमित ठाकुर को हमीरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है. अन्य तीनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होगी.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Hamirpur Seat: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा व कांग्रेस अपनी लिस्टें जारी कर विभिन्न लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं, तो वहीं इस बार लोकसभा चुनाव में अन्य क्षेत्रीय पार्टियां व राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों को इस चुनावी दंगल में उतारती दिखाई दे रही हैं.
इसी के चलते राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी भी इस बार लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है, जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से उन्होंने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिलासपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से रूमित सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि रूमित सिंह ठाकुर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक है और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर किए गये आंदोलन में उनकी मुख्य भूमिका रही थी. वहीं इस आंदोलन से राजनीतिक पार्टी बनी राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में भी अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने प्रदेश की चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का फ़ैसला लिया है, जिसमें हमीरपुर लोकसभा सीट से रूमित सिंह ठाकुर को देवभूमि पार्टी अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं रूमित सिंह ठाकुर को प्रत्याशी घोषित करने के बाद राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ अपनी खुशी जाहिर की है. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल चंदेल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट से रूमित सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद अगले दो सप्ताह के भीतर ही राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की कोर कमेटी व चुनाव कमेटी बैठक कर मंडी, शिमला व कांगड़ा संसदीय सीट से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष शर्मा का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ेगी.
रिपोर्ट-विजय भारद्वाज, बिलासपुर