Himachal Weather Update: शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश के कई जिले, माइनस में न्यूनतम तापमान
Advertisement

Himachal Weather Update: शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश के कई जिले, माइनस में न्यूनतम तापमान

Himachal Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश के तमाम जिले इस वक्त ठंड के चपेट में हैं. ऐसे में लोगों को शीतलहर के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानें  न्यूनतम तापमान 

Himachal Weather Update: शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश के कई जिले, माइनस में न्यूनतम तापमान

Himachal Weather Update Today: देश के कई राज्यों में ठंड का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजधानी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश शामिल है. 

बात करें, हिमाचल प्रदेश की, तो कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.  मैदानी जिलों जैसे ऊना, मंडी सहित बिलासपुर में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.  ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शीतलहर के वजह से दिन में लोगों को बाहर निकले के पहले सोचना पड़ रहा है. 

कड़ाके की ठंड, कोहरे के वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है. सुबह और रात के टाइम कोहरे के कारण लोगों को सफर करने में काफी दिक्कत हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोगों अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के तरफ से, राज्य के मैदानी जिलों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

जानकारी के अनुसार, मंडी,ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर, पांवटा साहिब, धौलाकुआं,  बिलासपुर और सोलन के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. वहीं, बुधवार को भी इन क्षेत्रों में कोहरे व ठंड से लोगों को परेशानी झेलनी पड सकती है. 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान माइनस में भी जानें की संभावना है. हालांकि, 18 जनवरी से सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके साथ ही शिमला व अन्य ऊपरी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है. 

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, भुंतर 0.0, कल्पा -0.2, सराहन 3.5, धर्मशाला 6.2, सुंदरनगर -0.7,  ऊना -1.8, नाहन 6.1, केलांग -4.6, मनाली 1.2, पालमपुर 3.0, सोलन 0.4, कांगड़ा 3.8, कुकुमसेरी -9.4, मंडी -1.5, चंबा 2.4, डलहौजी 6.4, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 5.9, नारकंडा 4.0, रिकांगपिओ 2.1, धौलाकुआं 3.4, बरठीं -0.6, भरमौर 5.2 , समदो 3.3, देहरागोपीपुर में  3.5 और पांवटा साहिब 6.5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

Trending news