हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद धर्मशाला में अलर्ट, इजराइली नागरिकों की सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2410844

हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद धर्मशाला में अलर्ट, इजराइली नागरिकों की सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारी

Dharamshala News: हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद धर्मशाला में पुलिस अलर्ट पर है. दरअसल ज्यादातर इजराइली कुल्लू के कसोल में रहते हैं, जिसको लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है. 

हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद धर्मशाला में अलर्ट, इजराइली नागरिकों की सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारी

Dharamshala News: हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद अब इजराइली लोग हमास की रडार पर आ गए हैं और उनसे कड़ा बदला लेने की कसम भी खाई है. इसी सिलसिले में हमारे देश का खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

हालांकि सबसे ज्यादा इजराइली कुल्लू के कसोल में रहते हैं और यहां पर भी हमास की बदले की आशंका से इजराइली नागरिकों को भी टारगेट किया जा सकता है. भारतीय NSG कमांडो के मुख्य ब्रिगेडियर एमएस करियप्पा ने यहां आकर आतंकियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया है. 

वहीं, दूसरे नंबर पर धर्मशाला के धर्मकोट में भी बहुतायत मात्रा में इजराइली पाए जाते हैं और यहां भी सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर जब एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विदेशों में इन दिनों युद्ध जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. इस बीच इसका असर भारत पर भी पड़ता है. 

Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत

इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर बाहरी देशों के बीच में अगर कोई खींचतान हो और हम चुप बैठे रहें. इसलिए हमें हमेशा अलर्ट मॉड पर ही रहना पड़ता है और हर लिहाज से अलर्ट पर हैं. यहां जितने भी लोग हैं. अब उनकी सुरक्षा घेरे में हैं और हो सब सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news