Kinnaur Himachal Pradesh Election Winner: किन्नौर सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1475163

Kinnaur Himachal Pradesh Election Winner: किन्नौर सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी

Kinnaur Himachal Pradesh Election winner हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में किन्नौर सीट पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. 

Kinnaur Himachal Pradesh Election Winner: किन्नौर सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी

Kinnaur Himachal Pradesh Election winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग हो रही है. ऐसे में किन्नौर जिले की किन्नौर विधानसभा सीट (Kinnaur VidhanSabha Result) पर किन्नौर सीट पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. पार्टी के जगत नेगी (Jagat Negi) जीत दर्ज की है. 

Himachal Pradesh Elections Final Results List

Kasauli Himachal Election Result 2022: कसौली सीट पर बराबर की टक्कर, जानें रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश में कल शाम तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. वहीं, सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.  

ये हैं इस सीट पर प्रत्याशियों के नाम
BJP: सूरत नेगी (Surat Negi)
Congress: जगत नेगी (Jagat Negi)
AAP: तरसेम सिंह (Tarsem Singh)

Solan Himachal Election Result 2022: सोलन सीट पर आमने-सामने ससुर-दामाद, किसकी होगी जीत?

किन्नौर विधानसभा सीट नंबर 68 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) को विधायक चुना गया था. वह कांग्रेस (Congress) से विधायक हैं. जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी के तेजवंत सिंह नेगी को 120 वोटों के मार्जिन से हराया था. पिछले साल किन्नौर सीट पर कुल 47.89 प्रतिशत वोट पड़े थे.

बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है. 

Watch Live

Trending news