Shimla News: नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा ने हिमाचल में आई आपदा पर चिंता जताई है. उन्होंने हिमाचल सरकार से लोगों की मदद करने की गुजारिश की.
Trending Photos
Shimla News: मंगलवार को शिमला में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा इस आपदा की घड़ी में चिंता व्यक्त करती है. हमारी पार्टी इस समय जनता के साथ और सरकार के साथ खड़ी है. साथ ही हर सहयोग देने को तैयार है.
रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और सरकार के कर्णधारों से निवेदन किया की प्रदेश में हो रहे काम में तेजी लाए. उन्होंने कहा की सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए. वहीं, पिछले साल आपदा का हवाला देते हुए कहा की सरकार द्वारा घोषित आपदा पैकेज का लाभ अभी तक जनता को नहीं पहुंच पाया. यह कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी विफलता हैं.
सरकार ने पिछली आपदा से कुछ सीखा नहीं और कोई सबक भी नही लिया. विधानसभा में भी चर्चा के दौरान आए सुझावों को अनदेखा किया गया, जिसमें आपदा को किस प्रकार से रोका जाए या इस पर सावधानी बरती जाए इसको दर किनारे कर दिया गया.
विधानसभा में आपदा से निपटने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेने की चर्चा हुई पर सरकार ने उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा की आपदा से पूर्व बारिशों के समय सरकार द्वारा किसी प्रकार की बैठकों का आयोजन नहीं किया गया. जैसे आपदा प्रबंधन, अधिकारियों की बैठक या अन्य किसी प्रकार की तैयारी बैठक. यह सरकार की तरफ से एक चूक है. रणधीर शर्मा ने सरकार को आश्वसन भी दिया कि भाजपा केंद्र से सहयोग करवानी को पूरी तरह तैयार है.
रणधीर शर्मा ने कहा की कांग्रेस की सरकार जनविरोधी निर्णय लेने वाली सरकार है जिसके कारण उनकी पार्टी के अनेकों बार विस्फोट हो चुके है लेकिन सरकार फिर भी जनविरोधी फैसले लेने से पीछे नहीं हट रही. जहां सरकार ने वादा किया था कि जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. वहीं सरकार ने जयराम सरकार द्वारा दिए जा रहे 125 यूनिट मुफ्त भी वापिस ले लिए.
सरकार ने जिस प्रकार से हिम केयर योजना को निजी हस्पतालों में बंद कर दिया. यह जनता से अन्याय है. अगर योजन में कुछ अनियमितता है तो इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए पर योजना को बंद करना किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश में दूर दराज क्षेत्रों के लोग निजी अस्पतालों में आसानी से इलाज करवा सकते है. यह योजना उन लोगों की लिए अति लाभकारी है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला