Pathankot News: पठानकोट में दो चोरों ने 900 कच्चे नारियल पानी किए चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1892115

Pathankot News: पठानकोट में दो चोरों ने 900 कच्चे नारियल पानी किए चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pathankot News: पठानकोट में दो चोरों द्वारा 900 कच्चे नारियल पानी चोरी कर लिए गए. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नारियल चोरों को गिरफ्तार कर लिया. 

Pathankot News: पठानकोट में दो चोरों ने 900 कच्चे नारियल पानी किए चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pathankot News in Hindi: मौसम बदलने के कारण एक तरफ जहां लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर नारियल पानी वाले कच्चे नारियों की कीमतों में भी उछाल देखा जा सकता है. पठानकोट में दो चोरों द्वारा 900 कच्चे नारियल पानी वाले नारियल चोरी कर लिए गए. ऐसे में दुकानदारों द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नारियल चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 200 नारियल बरामद किए गए. साथ ही 22,000 रुपया भी बरामद किया गया. 

Dhramshala: केंद्रीय टीम ने धर्मशाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

बता दें, पठानकोट में नारियल पानी वाले कच्चे नारियल चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है. चोरों द्वारा एक दुकानदार के 900 कच्चे नारियल चूरा लिए गए और एक ऑटो में भरकर उनका कच्चे नारियल को अलग-अलग जगह बेचने का प्रयास किया गया.

Madhuri Dixit Photo: माधुरी दीक्षित ने लाल साड़ी में बिखेरा जलवा, लोगों की बढ़ी धड़कने

दुकानदार द्वारा नारियल पानी वाले कच्चे नारियल चोरी होने का मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया. पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नारियल चोरों को गिरफ्तार किया गया. जिनसे 200 चोरी के नारियल बरामद किए गए और 22,000 रुपए भी बरामद किए गए. जो चोरी के नारियल बेचकर चोरों द्वारा इकट्ठे किए गए थे. वहीं दुकानदार द्वारा पुलिस की कार्रवाई का धन्यवाद किया गया है. 

 

Trending news