PM Modi Rally in Himachal: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कहा, लोगों में बहुत उत्साह है. हमारी तैयारी ज़ोरों पर है.
Trending Photos
Mandi News: 24 तारीख को पीएम मोदी मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे पहले आज हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रैली की तैयारी का जायजा लेने मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने भारत के विकास की ऐतिहासिक गाथा लिखी है. आने वाले कार्यकाल में भारत ऐतिहासिक विकास का साक्षी होगा.
Shri Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था हुआ रवाना, 25 मई से शुरू होगी यात्रा
WATCH मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कहा, "24 मई को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम है, लोगों में बहुत उत्साह है। हमारी तैयारी ज़ोरों पर है, यह रैली बहुत ऐतिहासिक होगी और बहुत जोश के साथ यहां के लोग… pic.twitter.com/gp2tmEqzUC
— ANI_HindiNews (AHindinews) May 22, 2024
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के दौरे के बाद कोई भी उनके सामने नहीं टिक पाएगा. जयराम ठाकुर ने चुनौती देते हुए कांग्रेस को कहा कि वो आए और इसी पंडाल ग्राउंड में रैली करें. पीएम मोदी की 24 मई को इतनी बड़ी रैली होगी कि कांग्रेस इसका मुकाबला नहीं कर पाएगी.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आगामी 24 मई को छोटी काशी मण्डी पधार रहे हैं।
इसी कड़ी में आज मण्डी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री जी की रैली को सफल बनाने हेतु आगामी रूपरेखा बनाई।
पार्टी के सभी साथियों से आग्रह है कि… pic.twitter.com/YiRmCXSRdV
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (jairamthakurbjp) May 22, 2024
वहीं, जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि 28 को राहुल गांधी भी मंडी में रैली करना चाहते थे, लेकिन उन्हें पता है कि वह भाजपा की रैली का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. इसलिए वह अपना रैली स्थल बदल रहे हैं.
रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी