RBI Latest News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमे 2000 रुपये (Two Thousand Note) के नोट को वापस लेने की बात कही गई. जानिए इस खबर में कि क्या सही में 2000 के नोट बंद हो गए हैं.
Trending Photos
RBI Latest News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमे 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की बात कही गई. हालांकि, आम जनता के मन में ऐसा सवाल आ रहा है कि क्या सच में 2000 के नोट बंद हो गए हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे क्या पूरी बात..
Reserve Bank of India has advised banks to stop issuing Rs 2000 denomination banknotes with immediate effect though banknotes in Rs 2000 denomination will continue to be legal tender. https://t.co/yLWWpyuahL pic.twitter.com/kPTMqlm1XD
— ANI (ANI) May 19, 2023
आम जनता इस 2000 के नोट के बंद होने पर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बता दें. आरबीआई ने इस नोट के सर्कुलेशन को बंद किया है. हालांकि, ये नोट वैध रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके लिए बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें.
क्या फिर से हुई नोटबंदी! RBI का बड़ा फैसला, 2,000 रूपये के नोट लेगा वापस
आरबीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे. यानि कि जिनके पास इस समय 2,000 रुपये के नोट हैं, उन्हें आप बैंक एक्सचेंज करवा सकते हैं. उन्हें अवैध घोषित नहीं किया जाएगा. ऐसे में आप परेशान ना हो..और अपने दो हजार के नोट को आसानी से बदलवा लें. इसमें आपका कोई नुकसान नहीं होगा.
Driving Licence: कैसे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं? यहां जानें पूरी डिटेल
सिर्फ सर्कुलेशन बंद हुआ. आप अभी भी इसे मार्केट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास सितंबर का भरपूर समय है. आप इसे आराम से बदल सकते हैं. हालांकि, अगर आपके पास 2000 के नोट हैं, तो आप 23 मई से सिर्फ 20,000 तक ही बैंक में एक साथ जमा कर सकते हैं.
Exchange of Rs 2000 banknotes into banknotes of other denominations can be made upto a limit of Rs 20,000 at a time at any bank starting from May 23, 2023, says RBI
All banks shall provide deposit and/or exchange facility for Rs 2000 banknotes until September 30, 2023: RBI https://t.co/fMTiM5xeCM pic.twitter.com/V7PJeXBIza
— ANI (ANI) May 19, 2023