Shimla Nagar Nigam Chunav Results: शिमला नगर निगम चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. पढ़ें बीजेपी को कितनी सीटों पर मिली जीत.
Trending Photos
MC Shimla Election Results: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस एक तरफा बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है. मतगणना के अनुसार, कांग्रेस को 24, भाजपा को 9, और माकपा को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई. विधानसभा चुनाव 2022 की तरह ही बीजेपी को जनता का नगर निगम में साथ नहीं मिल सका.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि, शिमला नगर निगम में जहां 10 साल बाद पार्टी सिंबल पर चुनाव हुए. मैं हिमाचल के लोगों को उनके ऐतिहासिक जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं.शिमला नगर निगम में कांग्रेस अपने अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़े पर पहुंच रही है. यह जनादेश हमारी सरकार और विकासात्मक राजनीति में हिमाचल प्रदेश के लोगों के विश्वास की पुष्टि करता है.
I thank the people of Himachal for their historical mandate to INCHimachal in Shimla Municipal Corporation where elections were held on the party symbol after 10 years. Congress is reaching its highest ever tally in Shimla Muncipal Corporation. This mandate affirms the trust of…
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) May 4, 2023
नगर निगम शिमला चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कांग्रेस जनता को यह संदेश दे रही थी कि प्रदेश सरकार के बिना नगर निगम शिमला में विकास नहीं हो सकता. ऐसे में जनता ने भी इस बार कांग्रेस पार्टी के साथ ही चलने का मन बनाया है. बता दें, 4 महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए थे. जिसमें राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ.
बात अगर शिमला की जाए तो शिमला जिला की कुल 8 सीट में से 7 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं, नगर निगम शिमला में कांग्रेस को पूरी बहुमत मिली है. आपको बता दें, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी पार्षद रहे हैं और इसका फायदा कांग्रेस को बखूबी चुनाव में मिलता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं, माकपा का गढ़ माने जाने वाले समरहिल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई. विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सीटों पर जमानत जब्त के बाद अब नगर निगम शिमला चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली.