Shravan Ashtami: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में दिखी धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2380540

Shravan Ashtami: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में दिखी धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Sawan News: बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में अष्टमी की धूम दिखी. देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

Shravan Ashtami: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में दिखी धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Bilaspur News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले की धूम देखने को मिल रही है. जहां एक ओर आज सावन महीने का चौथा सोमवार है, तो वहीं श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले की अष्टमी भी आज धूमधाम से मनाई जा रही है. 

Independence Day 2024: आजादी के अमृत महोत्सव पर अपनों को भेजें ये शायरी, दें 15 अगस्त की शुभकामनाएं

आपको बता दें, कि सावन की दुर्गाष्टमी का शुभारंभ 12 अगस्त यानी आज सुबह 7.55 बजे से शुरू हुआ है, जो कि 13 अगस्त सुबह 9.31 बजे तक रहेगा, वहीं सावन के महीने में केवल एक बार ही दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है, जो कि शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही अगस्त की मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा.

वहीं इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की उपासना करने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. बता दें, श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दुर्गा अष्टमी के दिन पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के आयोजन से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां नैनादेवी के दरबार में शीष नवाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है. 

नैनादेवी मंदिर सेक्टर 1 मजिस्ट्रेट सोमदत्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज़ से मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात हैं. कानून व्यवस्था को बनाए रखने का भी पूरा ख़्याल रखा जा रहा है. वहीं नैनादेवी मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पंजाब व हरियाणा से आई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की गई है, जिनमें कई सेवक ऐसे हैं, जो अपने कारोबार को छोड़कर मेले के दौरान 10 दिनों तक केवल लंगर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवाओं में जुटे हुए हैं, जिन्हें मंदिर ट्रस्ट व पुजारी वर्ग द्वारा उनकी सेवा भावना को देखते हुए सम्मानित भी किया जा रहा हैं.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news