Trending Photos
राकेश मालही/ऊना: ऊना से होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 503 ए पर आगामी 8 जुलाई से 23 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही वाया बनखंडी बंद रहेगी. इस बात की जानकारी एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी.
Viral Video: सड़क पर देखते-देखते इंसान अचानक से बन गया कार
उन्होंने बताया कि इस अवधि में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी भारी वाहन ईसपुर मोड़ से वाया गगरेट होते हुए होशियारपुर जाएंगे. साथ ही होशियारपुर की ओर से बजवाड़ा बट्टा मार्केट प्वाईंट से गगरेट होते हुए ऊना की तरफ आएंगे. आगे उन्होंने कहा कि ऊना से होशियारपुर आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों तथा हल्के चार पहिया वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी. इन गाड़ियों पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं होगी.
बरनाला की CIA ने एक लाख से अधिक नशीले कैप्सूल के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
एसडीएम ने बताया कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सभी प्रकार के वाहन ऊना से होशियारपुर वाया बनखंडी होते हुए आ जा सकते हैं. साथ ही डॉ. निधि पटेल ने बताया कि यह निर्णय पंजाब क्षेत्र में होशियारपुर से ऊना जिला की सीमा तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के दृष्टिगत लिया गया है. जिसके विषय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक ने लिखित अनुरोध किया था.
इस बैठक में डीएसपी होशियारपुर वरिंदर खोसा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर के उप प्रबंधक शांतनु उपाध्याय, सचिव आरटीए होशियारपुर सुखविंदर कुमार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के साइट इंजीनियर मुकुल बंसल, हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के यातायात प्रबंधक दर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी और निजी परिवहन संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.
Watch Live