Vaisno Devi News in Hindi: माता वैष्णों देवी भक्तों के लिए अच्छी खबर है. शारदीय नवरात्रि से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी.
Trending Photos
Mata Vaisno Devi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंच गई हैं. पहले दिन यानी की आज वह श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. वहीं, दूसरे दिन गुरूवार को वह कटरा में मां वैष्णो देवी भवन पर नए बने स्काईवॉक उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर श्रीन, जम्मू और उसके साथ सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरुप को क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए
बता दें, विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Bhavan) पर अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है. जानकारी के अनुसार, करीब 15 करोड़ की लागत से बन रहे अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर के ढांचे का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.
स्काईवॉक फ्लाईओवर के अधिकांश भाग में वुडन फ्लोर का इस्तेमाल किया गया है. ताकि ठंड के समय भक्तों को कोई दिक्कत ना हो. इसके साथ ही मजबूत स्टेनलेस स्टील की दीवार बनाई गई हैं. दूसरी ओर मजबूत शीशे लगाए गए हैं.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर करीब 60 फीट लंबी गुफा का निर्माण करवाया गया है ताकि भक्तों को इस स्काईवॉक फ्लाईओवर में प्रवेश करते वक्त भक्तों को वैष्णो देवी जैसी गुफा का एहसास हो.
वहीं, इस गुफा के भीतर दोनों और मां वैष्णो देवी के नौ रूपों की मूर्तियां लगाई की गई हैं. इसके साथ ही माता वैष्णों देवी के श्लोक और मंत्र आदि भी अंकित किए गए हैं. ताकि भक्ति पूर्ण वातावरण बना रहे. इसके साथ ही करीब 300 मीटर लंबे इस अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर के हर 100 मीटर पर प्रतीक्षा हॉल बनाया गया है. इसमें एक समय पर करीब 100 से 200 श्रद्धालु बैठ सकेंगे. साथ ही 100 मीटर पर आपातकालीन निकासी द्वार भी बनाए गए हैं.