Jammu Kashmir Vidhansbha Chunav 2024: जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा...
Trending Photos
Jammu Kashmir Vidhansbha Chunav 2024: अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आज पहली बार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीट पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि यह विधानसभा चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीट पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
Jammu Kashmir में आज 23.27 लाख मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. उनका प्रत्येक वोट सुरक्षित, शांत और प्रगति के पथ पर उन्मुख जम्मू-कश्मीर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, विगत वर्षों में प्रदेश ने एक लंबे संघर्ष के बाद शांति, सुरक्षित भविष्य और सर्वस्पर्शी लोकतंत्र के नए दौर में प्रवेश किया है. यह चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा. उन्होंने लोगों से पहले मतदान और फिर जलपान की अपील की.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जो युवाओं को शिक्षा व रोजगार दिलाने में और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हो. साथ ही क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए दृढ़ हो. शाह ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है.
Delhi New CM: आतिशी बनीं दिल्ली की नई सीएम, जानें कब हुआ जन्म और कहां से हुई एजुकेशन
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है. उन्होंने कहा, आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध हों और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. इसके साथ ही कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान.
WATCH LIVE TV