J&K के किश्तवाड़ में फटा बादल, 4 लोगों की हुई मौत, 36 लोग लापता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh951994

J&K के किश्तवाड़ में फटा बादल, 4 लोगों की हुई मौत, 36 लोग लापता

 जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुबह 4.20 के करीब बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई. बादल फटने से 6 घर और एक राशन डिपो भी इसके चपेट में आ गए. 

J&K के किश्तवाड़ में फटा बादल, 4 लोगों की हुई मौत, 36 लोग लापता

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुबह 4.20 के करीब बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई. बादल फटने से 6 घर और एक राशन डिपो भी इसके चपेट में आ गए. इस हादसे ते बाद से 36 लोग लापता है, जिनकी फिलहाल मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगातार जारी है.

इस बचाव कार्य में भारतीय सेना, NDRF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रेस्क्यू टीम हादसे के बाद से गायब लोगों की तलाश में जुटी हुई है. होनजर सुदूर इलाका है, इसलिए राहत टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़े: Horoscope, 28 July 2021: बुधवार के दिन इन 3 राशि वालों जातकों को झेलना पड़ सकता भारी नुकसान, जानें अपना राशिफल

लापता लोगों की तलाश

किश्तवाड़ SSP शफकत ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘चार शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे के बाद से कई लोग लापता हैं, जिनकी संख्या 36 के आसपास बताई जा रही है. लापता लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है.

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बताते चले कि जिला पुलिस किश्तवाड़ ने ट्वीट करते हुए इस खतरनाक हादसे की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा 'किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. SSP किश्तवाड़-9419119202, एडिशनल SP किश्तवाड़-9469181254, डिप्टी SP मुख्यालय-9622640198, SDPO  एथोली-9858512348, SHOP PS किश्तवाड़-9149695883, SHO  चतरू-9906253546, SHO एथोली-9419214272,  PCR किश्तवाड़-9906154100, ERSS  112'

ये भी पढ़े: सावन का व्रत रखते समय न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकते हैं महादेव, इस विधि-विधान से करें पूजा

हिमाचल के लाहौल में बादल फटने 10 लोग लापता

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति से भी बादल फटने की घटना सामने आई है. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘लाहौल-स्पीति में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसके चलते 10 लोग लापता हो गए हैं. हिमाचल पुलिस और ITBP की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया था. लेकिन, पानी के तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियां आई. आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news