Kisan Mahapanchayat: आज हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत होनी है, जिसमें हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. इस दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे
Trending Photos
Kisan Mahapanchayat: हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 40 दिन से अनशन पर बैठे हैं. डल्लेवाल आज किसानों को स्टेज से भी संबंधित करेगें.
जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 40वां दिन
इस महापंचायत में गैर सयुंक्त किसान मोर्चा, किसान मजदूर संगठन और भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे. जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 40वां दिन है. आमरण अनशन के कारण जगजीत डल्लेवाल की तबियत भी बिगड़ी हुई है. काफी समय से उनका बीपी भी कम है. उनका शरीर हड्डियों का ढांचा बन गया है. किसानों के महासम्मेलन को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह नाके लगाए गए हैं ताकि कोई भी किसान पंजाब की तरफ न जा सके.
सावधान! जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करवाने के नाम पर चंबा की युवतियों के साथ ठगी
खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हुए किसान
खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में अंबाला के शंभू बॉर्डर और आस-पास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में किसान रवाना होने शुरू हो गए हैं. किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती तबियत को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. लिहाजा किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर जाना शुरू कर दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. आज भारी संख्या में किसान खनौरी बॉर्डर की तरफ रवाना हो गए हैं. किसानों ने पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा.
WATCH LIVE TV