Kullad Pizza Couple: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एमएमएस को लेकर कुल्हड पिज्जा कपल चर्चाओं में है, क्योंकि यह एमएमएस इसी कपल का बताया जा रहा है जबकि कपल का कहना है कि यह वीडियो फेक है. इस मामले में पुलिस भी लगातार जांच कर रही है.
Trending Photos
सुनील/जालंधर: कुल्हड़ पिज्जा मामले में अभी तक की करवाई को लेकर एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि इस केस में अभी तक दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. टेक्निकल तौर पर कुछ रिपोर्टर्स अभी आनी बाकी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.
कुल्हड़ पिज्जा कपल पर लड़की के परिवार ने लगाया आरोप
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हुई वीडियो में गिरफ्तार की गई लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने एक दिन उनकी लड़की का मोबाइल अपने पास रख लिया था. इसे लेकर एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि पिज्जा कपल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन किसी कारणवश वो नहीं आ पाए.
ये भी पढे़ं- Vaman Dwadashi Mela में निमंत्रण ना देने पर BJP ने जिला प्रशासन पर राजनीति करने के लगाए आरोप
पूछताछ के दौरान लड़की की बिगड़ी थी तबियत
एसीपी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस लड़की के मोबाइल फोन से मैसेज भेजा गया था या नहीं और ना यह पता चल पाया है कि वीडियो किस फोन से वायरल वायरल हुई. एसीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार की गई लड़की की तबियत खराब हो गई थी, जिसे मौके पर मौजूद टीम अस्पताल ले गई थी, उन्होंने बताया कि अब उस लड़की की तबियत ठीक है.
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एमएमएस तेजी से वायरल हो रहा है जो जालंधर के फेमस पिज्जा कपल का बताया जा रहा है, जबकि पिज्जा कपल का कहना है कि यह वीडियो फेक है. कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस वीडियो को फेक बताते हुए आगे शेयर करने से भी मना किया है.
ये भी पढे़ं- हमीरपुर में मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए टैली मानस सेवा का हुआ शुभारंभ
इसके साथ ही कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुछ लोगों पर यह वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है. बता दें, हाल ही में कपल को बेबी भी हुआ है.
WATCH LIVE TV