Punjab 'Road Safety Force' news in Hindi: पंजाब में कुल 70-80 नेशनल हाइवे हैं जिन पर सबसे ज़्यादा सड़क हादसे होते हैं.
Trending Photos
Punjab Traffic Police Challan Rules, 'Road Safety Force' news in Hindi: अब तक चंडीगढ़ में तो ट्रेफिक नियमों को लेकर काफी कड़े नियम हैं पर अब ऐसे ही कुछ पंजाब सरकार भी करने जा रही है. जी हां, शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले लोग अब सावधान हो जाएं क्योंकि पंजाब पुलिस अब इसके मद्देनज़र एक रामबाण लेकर आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अब हादसों को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा फ़ोर्स बनाई जाएगी. इसके तहत 30-30 किलोमीटर पर स्पीडोमीटर और अल्कोहल मीटर लगेंगे जिससे रफ्तार भी कम की जाएगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की गिनती भी कम होगी.
जी मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पंजाब के ट्रैफ़िक ADGP AS Rai ने बताया की पंजाब की सबसे बड़ी समस्या है सड़क हादसे, जिसको रोकने के लिए पंजाब पुलिस की नयी मुहीम शुरु होने जा रही है.
इस मुहीम का नाम सड़क सुरक्षा फ़ोर्स रखा गया है जिसके जरिए पंजाब में और रोज़गार आयेगा और लोगों की जान भी बचेगी. पंजाब में कुल 70-80 नेशनल हाइवे हैं जिन पर सबसे ज़्यादा सड़क हादसे होते हैं.
सड़क हादसों का मुख्य कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना और ओवरस्पीडिंग है जिसे रोकने के लिए अब हर 30km के बाद सड़क सुरक्षा फ़ोर्स तैनात रहेगी जो स्पीडोमीटर और अलकोहलमीटर के साथ लेस होगी और अगर कोई दुर्घटना होगी तो उसे गोल्डन पीरियड में ही मेडिकल फ़ैसिलिटी भी दी जाएगी.
यह भी बताया गया है कि इसकी शुरुआत आने वाले 2-3 महीने में हो जाएगी. तो जैसे की ऊपर कहा गया, "शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, पंजाब पुलिस लेकर आई रामबाण!"
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh news: जानिए कौन है जाह्नवी जो 'बाल विधानसभा सत्र' के लिए बनीं हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री
(For more news apart from Punjab Traffic Police Challan Rules, 'Road Safety Force' news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)