Aaj ka Panchang 12 july 2022: आज मंगलवार 12 जुलाई को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज से जयापार्वती व्रत और विशेष रवि योग शुरू हो रहा है. ऐसे में आज का दिन बेहद शुभ है. इस खबर में जानें क्या है आज का शुभ मूहूर्त और शुभ योग?
Trending Photos
Aaj ka Panchang 12 july 2022: आज 12 जुलाई मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी है. आज का दिन खास है क्योंकि आज कई शुभ मुहूर्त और योग हैं. आज से जयापार्वती व्रत और विशेष रवि योग की शुरुआत हो रही है. इस खबर में जानें आज का निशिता मूहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, ब्रह्म मुहूर्त और अमृतकाल क्या है?
यह है आज 12 जुलाई का पंचाग
आज का दिन: मंगलवार
आज की तिथि: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का योग: ब्रह्म
आज का नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा
ये भी पढ़ें- Sawan k Somwar 2022: कुछ 4 तो कुछ भक्त रखते हैं सावन में 5 सोमवार के व्रत, जानें क्या वजह?
ये है आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:10 मिनट से 04:51 मिनट तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:59 मिनट से 12:54 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल: रात 08:44 से 10:08 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:45 मिनट से 3:40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल: मध्यरात्रि 12:07 मिनट से अगले दिन 12:47 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 7:08 मिनट से 7:32 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Sawan Somwar 2022: सावन में महिलाएं जरूर पहने हरी चूड़ियां, काफी बड़ी है इसके पीछे की वजह
यह हैं आज के शुभ योग
रवियोग: सुबह 05:31 से दोपहर 02:21 तक रहेगा.
राहुकाल: दोपहर 03:54 से शाम 05:38 तक रहेगा.
गुलिक काल: 12:27 से 02:10 दोपहर तक रहेगा.
विडाल योग: सुबह 05:31 से दोपहर 02:3 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Shayani Ekadashi: आज से 4 माह के लिए सो जाते हैं विष्णु भगवान, ऐसे करें शयन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर निर्भर हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV