चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. माता की कृपा पाने के लिए नवरात्रि के दौरान लगातार 9 दिनों शक्ति की उपासना की जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली : Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की उपासना करने से घरेलू और आर्थिक समेत इंसान के सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं.
ऐसे में नवरात्रि की अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसमें मार्कण्डेय पुराण से लिए गए 700 मंत्रों का उल्लेख है. आज हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
WATCH LIVE TV
इस बार का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि के लिए इस बार शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 9 मिनट रहेगी. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6. 22 बजे से लेकर 8.31 बजे तक का है. वहीं घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से लेकर 12.57 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता)