हर किसी का सपना होता है कि उसका भी अपना एक घर हो, जिसमें वह हंसी खुशी अपने परिवार के साथ रह सके, लेकिन घर खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. ऐसे में अब एक बेटे ने अपने मां-बाप के लिए चांद पर घर बनाने के सपना सच कर दिया है.
Trending Photos
कुलवंत सिंह/यमुनानगर: माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और उन्हें एक अच्छा जीवन देने के लिए जी जान लगा देते हैं. बच्चों की पढ़ाई, उनके खाने-पीने और नौकरी लगने तक हर पल उनके साथ खड़े रहते हैं. यही वजह है कि मां-बाप को भगवान का दूसरा रूप माना गया है. वैसे तो माता-पिता के इस कर्ज को कोई औलाद नहीं उतार सकती, लेकिन एक लड़के ने अपने माता-पिता के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इतना ही नहीं आयुष के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
ऐसा क्या किया खास?
अक्सर बचपन मे दादा-दादी और मां-बाप बच्चों को चांद तारों की कहानियां सुनाते हैं. चांद पर जमीन खरीदने के ख्वाब भी हर कोई देखता है, लेकिन यमुनानगर के रहने वाले सुभाष चंद्र के बेटे आयुष ने नामुमकिन सा दिखने वाला सपना हकीकत में बदल दिया है. जी हां, सुभाष चंद्र के घर जब चांद पर खरीदी गई 3 एकड़ जमीन के दस्तावेज पहुंचे तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही बेटे को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि मैनें आपके लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है और ये उसी की रजिस्ट्री है.
ये भी पढ़ें- LIVE: पंजाब में सर्च अभियान के तहत 350 घरों की हुई चैकिंग, 2 को किया गया राउंडअप
बधाई देने वालों का लगा तांता
कनाडा में रहने वाले बेटे की ओर से दिए गए इस खास गिफ्ट के बारे में सुनकर सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा को भी विश्वास नहीं हो रहा है. जब उन्होंने दोबारा दस्तावेज देखे तब जाकर उन्हें न सिर्फ विश्वास हुआ बल्कि बेटे पर फक्र भी हुआ. सुभाष चंद्र ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा मुझे जिंदगी में इतना बड़ा तोहफा देगा. जैसे ही यह बात आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को पता चली तो सभी उनके घर बधाई देने आने लगे.
ये भी पढ़ें- Farmani Naaz: एक वीडियो से मिली पहचान, जानें कैसा रहा फरमानी नाज का अब तक का सफर
नासा ने कराई जमीन की रजिस्ट्री
परिवार के लोग बेहद खुश हैं. सुभाष चंद्र की पत्नी रेखा ने बताया कि बेटे ने इतना बड़ा गिफ्ट दिया है हम कभी सोच भी नहीं सकते थे. कहते हैं ना कि शौक और गिफ्ट की कोई कीमत नहीं होती ऐसे ही चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन की कीमत तो नहीं पता, लेकिन इतने बड़े सरप्राइज ने सुभाष चंद्र को हरियाणा का पहला ऐसा व्यक्ति बना दिया है, जिसने चांद पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई है जो कि नासा की ओर से कराई गई है. अब परिवार खुश है और आयुष के घर आने का इंतजार कर रहा है.
WATCH LIVE TV