उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्टार प्रचारक के रूप में हिमाचल पहुंचे. पांडाल में पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने 'जय श्रीराम', 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद', 'संजय आप आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारों से उनका जोरदार स्वागता किया.
Trending Photos
भूषण शर्मा/नूरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज स्टार प्रचारक के तौर पर हिमाचल पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जवाली (Jawali Assembly constituency) के अधीन समलाना में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश बुलंदियों को छू रहा है. पीएम मोदी देश की जनता के दिलों में ब्रांड एंबेसडर बनकर बस गए हैं.
सीएम योगी का दावा हिमाचल में बजेगा BJP का डंका
सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जनता के लिए कई जनहितकारी निर्णय लिए हैं और कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका बाहरी देशों में भी बजता है. देश और प्रदेश में एक समान संतुलित विकास हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास करवाया है. जनता का अपार स्नेह यह साबित कर चुका है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की ही सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान, कहा बलात्कारियों के दम पर चुनाव लड़ रही है BJP
कांग्रेस पर हावी हो रहा परिवारवाद-सीएम योगी
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न ही नीति है और न ही नेता. केंद्र व हिमाचल में कांग्रेस सत्तासीन होने के बाद भी कुछ नहीं करवा पाई वो बस जनता को ही ठगती रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. कांग्रेस का जो मन आए वो अनापशनाप बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति हावी है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी क्यों नहीं आना चाहते हिमाचल, क्या है 'भारत जोड़ो यात्रा' के पीछे का मकसद
जनता ने किया बीजेपी सरकार बनाने का दावा
सीएम ने कहा कि जिन भी प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, वहां से कांग्रेस का पत्ता साफ हो जा रहा है. इस बार भी हिमाचल में कांग्रेस का पत्ता साफ होना तय है. इससे पहले जवाली पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाली से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुलेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, योगी के संबोधन के हिमाचल पहुंचने पर 'जय श्रीराम', 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद', 'संजय आप आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारों से सारा पंडाल गूंज उठा.
WATCH LIVE TV