LIVE पंजाब हिमाचल: लगातार धंस रहा शिमला का रिज मैदान, जेल में बंद सिद्धू की कैदियों के साथ लड़ाई!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1255217

LIVE पंजाब हिमाचल: लगातार धंस रहा शिमला का रिज मैदान, जेल में बंद सिद्धू की कैदियों के साथ लड़ाई!

दिनभर की हर बड़ी खबर और ताजा अपडेट जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. 

 

LIVE पंजाब हिमाचल: लगातार धंस रहा शिमला का रिज मैदान, जेल में बंद सिद्धू की कैदियों के साथ लड़ाई!
LIVE Blog

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 13 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर और ताजा अपडेट जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. 

 

 

13 July 2022
17:42 PM

नियाएक हिरासत में भेजा गए दिनेश बस्सी
इम्प्रूव्मेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी को 14 दिन के नियाएक हिरासत में भेजा गया. बता दें, दिनेश बस्सी को धोखाधड़ी मामले में विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था.  

16:51 PM

बेटी की पढ़ाई के खर्च के लिए 1 लाख देंगे सीएम जयराम

सीएम जयराम ने बुधवार को पैरालिसिस से ग्रस्त मरीज के परिवार को आर्थिक सहायता दी है. उन्होंने बेटी के पढ़ाई का खर्च के लिए 1 लाख रुपये देने बात कही.  साथ ही तुरंत एंबुलेंस लाने के भी निर्देश दिए.

15:28 PM

लगातार धंस रहा शिमला का रिज मैदान 
पहाड़ों की रानी शिमला का रिज मैदान लगातार धंसता जा रहा है जो कि चिंता का विषय है. शिमला के एतिहासिक रिज मैदान के धंस रहे हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. आईआईटी रूडकी के विशेषज्ञों की सिफारिश के अनुसार अब 33 करोड़ की लागत का एक प्रोजेक्ट बनाकर मरम्मत कार्य आरंभ किया गया है.

15:24 PM

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से HRTC की बसें क्षतिग्रस्त हो गई है. 

 

15:16 PM

जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की कैदियों के साथ लड़ाई!
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब पटियाला जेल के अंदर विवादों में घिर गए हैं. उनकी बैरक में अन्य कैदियों के साथ बहस हो गई. कैदियों ने सिद्धू पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया. 

15:13 PM

गुरु पूर्णिमा पर कई कार्यक्रम आयोजित
गुरु पूर्णिमा पर सिरमौर जिला में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस कार्यक्रम में जेबीटी प्रशिक्षुओं व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने गुरु महिमा व महत्व पर अपने अपने विचार भी रखें.

13:31 PM

हिमाचल की 8 दवाओं के सैंपल फेल!
हिमाचल में बनी 8 दवाओं के सैंपल खामियों के कारण फेल हो गए हैं. इन दवाओं में 7 सोलन और एक ऊना में बनीं थी. सैंपल फेल होने के बाद स्टॉक वापस मंगाने के निर्देश दिए गए. 

 

12:47 PM

मरीज ने स्वास्थ्य मंत्री से स्टाफ की कर डाली शिकायत
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पद संभालने के बाद से लगातार हरकत में हैं. वे पंजाब के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. कल जालंधर का दौरा करने के बाद वह आज अमृतसर के सिविल अस्पताल पहुंचे. इस बीच एक मरीज ने मंत्री को बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की है. 

 

12:44 PM

CM जयराम ठाकुर का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये स्कूल का भवन या मैदान नहीं जो 1 दिन में बनकर तैयार हो जाए. यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.

 

12:19 PM

भारी बरसात के बाद बसों में भरा पानी
मनाली में भारी बरसात के बाद बस अड्डे में पानी भर गया. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और वाहनों को सावधानी से बाहर निकलवाया गया. एडीएम कुल्लू ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति नदी नाले किनारे न जाए. 

 

11:33 AM

पंजाब स्कूलों में मोबाइल पर रोक
पंजाब में बच्चों के खिलाफ क्राइम लगातार बढ़ रहा है. पैरेंट्स की इसी परेशानी का हल जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से लैस स्मार्ट स्कूल बैग्स के रूप में सामने आया है. स्मार्ट स्कूल बैग्स की मदद से पैरेंट्स बच्चे की पल-पल की मूवमेंट ट्रैक कर सकते हैं.

 

11:03 AM

हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इससे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

 

10:50 AM

एडवोकेट जनरल पर जानलेवा हमला
पंजाब (Punjab) के एडवोकेट जनरल (एजी) अनमोल रतन सिद्धू पर हरियाणा के पानीपत के पास पथराव का मामला सामने आया है. पथराव उस वक्त हुआ, जब अनमोल रतन दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. पथराव में ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया. एजी ने DGP पंजाब को सूचना देते हुए कहा कि ये मामला जानलेवा भी हो सकता था.

 

10:41 AM

नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रोमी पर शिकंजा

पंजाब की नाभा जेल से साल 2016 में कैदियों के भगाने के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रमनजीत सिंह रोमी को जल्द ही हांगकांग से भारत लाया जाएगा. हांगकांग की एक अदालत ने रोमी के खिलाफ भारतीय पुलिस के आरोपों को पर्याप्त मानते हुए उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है.

10:31 AM

साईं मंदिर में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

शिमला में साईं मंदिर में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार:पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं आरोपी, पुलिस ने चांदी का मुकुट किया बरामद

10:26 AM

पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी...

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश के चलते कही नदी नाले उफान पर है तो कहीं पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर और मलवा गिर रहे है.

 

08:27 AM

 इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रही राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता में हिमाचल क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रही हैं. बता दें, हिमाचल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर और हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा बनेंगी. 

 

Trending news