PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फरीदाबाद के अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पंजाब के न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.
Trending Photos
Amrita hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) का दौरा करेंगे. पीएम आज पहले हरियाणा के फरीदाबाद जाएंगे. इसके बाद वह पंजाब के मोहाली (Mohali) जाएंगे. पीएम सुबह 11 बजे फरीदाबाद (Faridabad) में बने एशिया के सबसे बड़े अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पंजाब के मोहाली में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
बता दें, फरीदाबाद में बने एशिया के सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) में 2,400 बेड्स हैं जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है. इससे पहले बड़े अस्पताल के तौर पर kozhikode अस्पताल बना था. इस अस्पताल को कालीकट मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाता है. इस अस्पताल में करीब 3,025 बेड्स हैं.
कैसा है फरीदाबाद का अमृता अस्पताल
अब आपको बताते हैं कैसा है अमृता अस्पताल. फरीदाबाद के अमृता अस्पताल को आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी देवी ने इसे स्थापित किया जिन्हें सभी प्यार से अम्मा कहते हैं. अस्पताल में एंट्री करते ही आपका आपका स्वागत नमः शिवाय के साथ होगा. अमृता अस्पताल 130 एकड़ में बना हुआ है. इसे बनाने में कुल 4,000 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया है. फरीदाबाद के 1 करोड़ वर्ग फुट के इस क्षेत्र में अस्पताल के साथ-साथ एक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, पुनर्वास केंद्र, फोर स्टार होटल और रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पंजाब और हरियाणा दौरा, करेंगे अस्पताल का उद्घाटन
कैसा है होमी होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर
इसके अलावा न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को बनाने में भी 660 करोड़ की लागत लगी है. इस अस्पताल में 300 बेड है जो कि कैंसर के इलाज से जुड़ी मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. इस अस्पताल में मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, सर्जिकल ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी और एनेस्थीसिया के OPD की शुरुआत की जा चुकी है. इसके साथ ही यहां CT, MRI, डिजिटल रेडियोग्राफी, और मैमोग्राफी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
WATCH LIVE TV