Himachal Assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का चुनावी समीकरण. आज हम बात करेंगे हिमाचल की ठियोग विधानसभा सीट के बारे में.
Trending Photos
Theog Vidhansabha Seat: हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा सीट (Theoge Assembly seat) राज्य की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2017) में माकपा यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. इस क्षेत्र में CPIM, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
कौन है यहां का मौजूदा दावेदार?
यहां के मौजूदा विधायक राकेश सिंघा हैं. देश में मोदी लहर के बीच राकेश सिंघा के सामने बड़ी चुनौती खड़ी होने वाले है. इस बार उनका मुकाबला न सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी बल्कि आम आदमी पार्टी से भी है. विधानसभा चुनाव 2022 में यहां की जनता किसे अपने विधायक के रूप में चुनेगी यह तो 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों से ही पता चलेगा. फिलहाल हम बात करते हैं इस सीट केराजनीतिक समीकरण के बारे में.
ये भी पढ़ें- चौपाल विधानसभा सीट पर 10 साल से BJP का कब्जा, क्या AAP बनाने देगी किसी और को जगह
क्या रहा राजनीतिक समीकरण?
हिमाचल की ठियोग विधानसभा सीट शिमला के अतंर्गत आती है. 2017 में यहां कुल 42.73 प्रतिशत मतदान हुआ और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राकेश सिंघा ने भारतीय जनता पार्टी के राकेश वर्मा को 1983 वोटों के मार्जिन से मात देकर जीत दर्ज की. इस संसदीय क्षेत्र के सांसद बीजेपी के सुरेश कश्यप हैं. उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल को 3,27,515 वोटों से मात दी थी.
दे भी देखें- Video: जानें क्यों खास है शिमला शहरी विधानसभा सीट, कांग्रेस BJP और AAP क्यों हासिल करना चाहती है जीत
यह है ठियोग सीट का राजनीतिक इतिहास
साल पार्टी विजेता मतदाता
1972 कांग्रेस लाल चांद स्टोक्स 7,003
1977 जेएनपी मेहर सिंह चौहान 27,905
1982 कांग्रेस विद्या स्टोक्स 30,240
1985 कांग्रेस विद्या स्टोक्स 31,355
1990 कांग्रेस विद्या स्टोक्स 39,638
ये भी पढ़ें- रोहड़ू विधानसभा सीट पर लगातार रहा कांग्रेस का कब्जा, क्या अब कमल खिल पाएगा?
1993 बीजेपी राकेश वर्मा 42,452
1998 कांग्रेस विद्या स्टोक्स 49,058
2003 निर्दलीय राकेश वर्मा 53,830
2007 निर्दलीय राकेश वर्मा 58,246
2012 कांग्रेस विद्या स्टोक्स 74,060
2017 माकपा राकेश सिंघा 78,540
WATCH LIVE TV