ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल का रोको-टोको अभियान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh810238

ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल का रोको-टोको अभियान

कोरोना सावधानी को लेकर विशेष 'रोको टोको' अभियान चलाया जा रहा है 

कोरोना सावधानी को लेकर विशेष 'रोको टोको' अभियान चलाया जा रहा है

 

अंजली मुदगल/दिल्ली: Zee पंजाब हरियाणा हिमाचल की तरफ से कोरोना सावधानी को लेकर विशेष 'रोको टोको' अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हमारी टीम पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के अलग-अलग ज़िलों और जगहों पर जाकर रियलिटी चेक करती है। अस्पताल से लेकर, बाजार, मुख्य चौक-चौराहे, बस स्टैंड हो या सब्जी मंडी, हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर यह जानने की कोशिश करती है कि लोग कोरोना को लेकर क्या और कितनी सावधानियां बरत रहे हैं। इसके अलावा हमारा मकसद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का भी है।
 

इस अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों पर हमारी टीम ने क्या पाया, जानिए-

 
सोनीपत के सरकारी अस्पताल में जब हमारी टीम पहुंची तो वहां पर जो तस्वीर थी, वो हैरान करने वाली मिली। अस्पताल के अंदर भी लोग पूरी तरह से कोविड नियमों की अनदेखी करते मिले।लोगों को जागरुक करने के लिए हमारी टीम फिरोज़पुर भी पहुंची जहां फिरोज़पुर रोड पर स्थित मंडी में दुकानदारों और ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ दिखी। यहां पर हमें मिली जुली तस्वीर नजर आई।
 
 
बरनाला में जब रोको टोको अभियान के तहत रियलिटी चेक किया गया तो यहां ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था। मास्क नहीं लगाने पर जब उन्हें टोका गया तो उनका जवाब यही था कि करोना कहां है? ज्यादातर लोग मास्क ना लगाने पर बहानेबाजी करते नजर आए।
 
ज़ी मीडिया की टीम रोको-टोको मुहिम के तहत फरीदकोट बस स्टैंड पर यह देखने पहुंची की लोगों ने मास्क पहने हैं या नहीं, तो यहां कई ऐसे लोग मिले जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे।
 
हिमाचल के मनाली स्थित मॉल रोड पर हमने रोको टोको अभियान चलाया और यह जाना की लोग यहां कोविड की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।
 
 

कैथल के लघु सचिवालय में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो लोग तरह-तरह के बनाते नजर आए।
 
 
ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की टीम होशियारपुर बस स्टैंड पर भी रियलिटी चैक करने पहुंची जहां लोग कोरोना से बचने के  नियमों का ठीक-ठाक पालन करते नजर आए।

पानीपत के भीड़ भाड़ वाले बाजार में भी बहुत ज्यादा संख्या में लोग मास्क पहने हुए नजर नहीं आए और सवाल पूछने पर लोगों की बहानेबाजी ही नजर आई।

 

Trending news