Gautam Gambhir praised Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है ये काम बिलकुल आसान नहीं होता है. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है.
Trending Photos
Gautam Gambhir praised Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दोनों मैचों को भारत ने अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ विराट कोहली ने भी 25 हजार इंटरनेशनल रनों के टारगेट को भी पूरा कर लिया है. वह 25 हजार रन बनाने वाले फास्टेस्ट प्लेयर बन गए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने इस लक्षय को 549 इनिंग्स में पूरा किया है वहीं सचिन तेंदुलकर ने इस लक्ष्य को 577 इनिंग्स में पूरा किया. रिकी पोंटिंग ने इस टारगेट को 588 इनिंग्स जैक कालिस ने 594 इनिंग्सस और कुमार संगाकार ने 608 इनिंग्स में पूरा किया था.
विराट कोहली के रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कोहली की यूएसपी ये है कि वह हर कंडीशन में बराबर सक्सेसफुल रहा है. गौतम गंभीर कहते हैं- "मुझे लिस्ट के बारे में पता नहीं है, लेकिन विराट कोहली का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि उन्होंने भारत में और ऑस्ट्रेलिया में, दक्षिण अफ्रीका में एक समान प्रदर्शन किया है.
लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीकी होंगे, लेकिन आपको उपमहाद्वीप में भी उनकी संख्या की तुलना करना होगा. कोहली 50 ओवर फॉर्मेट के मास्टर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 27 शतक और 28 अर्द्धशतक बनाए हैं. उनके पास इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज में शतक हैं. आर और क्या हासिल कर सकते हैं?
गौतम गंभीर ने कहा- "25 हजार रन बनाना कोई मज़ाक नहीं है. उसने (विराट कोहली) बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक समान रहा है. आपका खेल बहुत सारे बदलावों से गुजरता है. आपका रुख बदलता है, आपकी तकनीक बदलती है, आपकी ताकत और कमजोरियां बदलती हैं, आपके आउट होने का तरीका बदलता है. आपकी भावनाएं बदल जाती हैं और अगर आप इन सब चीजों नियंत्रित कर सकते हैं और तो रन बना सकते हैं, तो आप महान हैं.