IND vs AUS Arshdeep Singh: अर्शदीप की गेंद पर एलिस के शॉट की काफी चर्चा हो रही है. इस शॉट की वजह से अंपायर घायल होने से बच गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
IND vs AUS Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. बीते रोज इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की है. टीम इंडिया को 161 रनों का टारगेट दिया गया था. यह पहला मौका था जब सूर्यकुमार यादव की सदारत में टीम इंडिया कोई सीरीज खेली है. आखिरी मैच के दौरान एक ऐसा सीन देखने दो मिला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
विवादास्पद घटना मैच के अंतिम ओवर की शुरुआत में हुई, जहां अर्शदीप सिंह को बचाव के लिए 10 रन बनाने थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बाउंसर से शुरुआत की, जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड के सिर के ऊपर से गुजर गई. लेकिन भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने अन्यथा सोचा और वाइड नहीं दिया, जिससे वेड नाराज हो गए. उनसे छोटी-मोटी बहस भी हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
नाटक यहीं ख़त्म नहीं हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस बल्ले के बीच में गेंद ढूंढने में कामयाब रहे. गेंदबाज़ गेंद तक तो पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन कैच पूरा नहीं कर सका. गेंद की गति इतनी थी कि अंपायर समय रहते गेंद से हट नहीं सके और उनके पेट पर गेंद लगी. इससे दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मामला और भी खराब हो गया, जो अंतिम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच में अपना खोया हुआ गौरव बचाने की कोशिश कर रही थी.
Australia needed 9 runs in 2 balls, but then Umpire stopped the straight shot.#INDvsAUS pic.twitter.com/ackD5QMtpN
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 3, 2023
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एलिस शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. गेद अर्शदीप के हाथ पर लगती है और अंपायर हल्का सा ही हिल पाते हैं और बॉल सीधे उनकी थाई की ऊपरी ओर लगती है. यूजर कह रहे हैं कि अगल बॉल अर्शदीप के हाथ पर लग कर टर्न न होती तो वह अंपायर को भारी नुकसान भी पहुंचा सकती थी.