IND vs AUS Head To Head: क्या कहते हैं IND और AUS के 43 सालों के वनडे आंकड़ें, जानें वर्ल्ड कप में कौन किस पर है भारी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1905285

IND vs AUS Head To Head: क्या कहते हैं IND और AUS के 43 सालों के वनडे आंकड़ें, जानें वर्ल्ड कप में कौन किस पर है भारी?

World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का पांचवां मैच खेला जाना है. ये मुकाबला एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई  में होगा. ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच 43 सालों का वनडे रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है? 

 

IND vs AUS Head To Head: क्या कहते हैं IND और  AUS के 43 सालों के वनडे आंकड़ें, जानें वर्ल्ड कप में कौन किस पर है भारी?

IND vs AUS Head To Head: क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट ICC वनडे वर्ल्ड कप का मेला सज चुका है. क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए चार मैचों में क्रिकेट प्रशंसकों को कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिले. पहले मैच न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की, तो वहीं चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की. अब आज, यानी 8 अक्टूबर को पांचवां मुकाबला मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई  में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है, तो वहीं पैट कमिंस की कप्तानी में  कंगारू टीम में अनुभवी और बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल हैं. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. इस मौके पर मैच से पहले दोनों टीमों के वनडे मुकाबले के हेड-टू हेड पर नजर डालते हैं. 

ODI में IND बनाम AUS हेड टू हेड
वर्ल्ड शुरू होने से पहले भारत को दो वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड से खेलना था. हालांकि, ये दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान को हराया था.  

बहरहाल, वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 43 सालों में 149 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलरा ज्यादा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं भारत ने 56 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 10 मैच बेनतीजा रहा है.

वर्ल्ड कप में IND vs AUS आमने-सामने
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलरा भारी है. दोनों टीमें आपस में 12 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की. जबकि भारत ने महज 4 मैच में जीत दर्ज की है, लेकिन पिछले मुकाबले( 2019 वर्ल्ड कप ) में भारत ने जीत हासिल की थी.

भारतीय सरजमीं पर कौन किस पर भारी 
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को अपन होम ग्राउंड होने के नाते कोई फायदा नहीं हुआ है. हालांकि, भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर मिली है. दोनों टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 33-32 से आगे हैं. जबकि पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.

भारत संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

Trending news