Badaun: बदायूं में गुलफाम नाम के एक शख्स ने एसएसपी ऑफिस के सामने खुद को आग लगी दी. आरोपी ने पुलिस पर गंभीर इल्जाम लगाए. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गुलफाम नाम के शख्स ने एसएसपी के दफ्तर के सामने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. गुलफाम ने सीओ पर गंभीर इल्जाम लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुलफाम का इल्जाम है कि सीओ संजीव कुमार ने इसे जेल में भेजने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है. उसने कहा कि 30 दिसंबर को कुछ दबंगो ने उसका ई रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिए थे. यह रिक्शा ही उनके रोजी रोटी कमाने का जरिए है. इस घटना को लेकर जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो कोई कार्रवाई नहीं हुई.
गुलफाम ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर संजीव कुमार के पास पहुंचा, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे जेल भेजने के धमकी दी. इससे परेशान होकर गुलफाम ने एसएसपी ऑफिस के सामने बाहर खुद को आग लगा दी. इस दौरान मौजूद सिपाइयों ने आग बुझाई, लेकिन इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गया. पीड़ित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया.
गुलफाम ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ गलत व्यव्हार किया. इस दौरान उसका ई रिक्शा और पैसे और मोबाइल छीन लिया गया. गुलफाम ने पुलिस पर दबाव डालने का भी इल्जाम लगाया है और कहा है कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुलफाम का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, और इसी तनाव की वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस इस मामले की जांच कर ही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.