IND vs BAN Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2468861

IND vs BAN Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IND vs BAN 3rd T20I Dream 11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला शनिवार, 12 सितंबर को शाम 07:00 बजे शुरू होगा. यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

IND vs BAN Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IND vs BAN 3rd T20I Dream 11 Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया सीरीज के पहले और दूसरे मैच में बांग्लादेश हराकर सीरीज पर पहले कब्जा कर चुकी है. अब भारत की नजरें बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने पर है.

नजमुल होसैन शान्तो की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम टेस्ट सीरीजी में करारी हार झेलने के बाद मौजूदा सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर अच्छी विदाई लेना चाहेगी.  ऐसे में इस रोमांचक मैच से पहले हम आपको भारत बनाम  बांग्लादेश  ड्रीम11  टीम ( IND vs BAN Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

भारत बनाम  बांग्लादेश  ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( IND vs BAN Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
संजू सैमसन ( Sanu Samson ).
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ), रियान पराग ( Riyan Parag ), नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto )
ऑलराउंडर: मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hasan ), हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ).
गेंदबाज: रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoi ), अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahim ).

कप्तान: CHOICE 1: सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav )  |   उप-कप्तान: मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahim ).
कप्तान: CHOICE 2: मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hasan Miraz )   |  उप-कप्तान: हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ).

भारत बनाम  बांग्लादेश पिच रिपोर्ट ( IND vs BAN Pitch Report )
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के माकूल है. हालांकि, यहां की सतह बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के लिए भी मददगार है. यहां पर तेज गेंदबाजों को कुछ शुरुआती स्विंग मिलने की ज्यादा उम्मीद है, साथ ही स्पिनरों को भी मैच के भीच में पिच से कुछ टर्न मिल सकता है. इस मैदान में अब तक सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. इस लिए इसकी ज्यादा उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी  करना पसंद कर सकती है. 

भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( IND vs BAN Probable Playing 11 )

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Probable Playing 11 ) 
1. अभिषेक शर्मा, 2. संजू सैमसन / जितेश शर्मा ((WK), 3. सूर्यकुमार यादव ( कप्तान ), 4. के नितेश रेड्डी, 5. रिंकू सिंह, 6. हार्दिक पंड्या, 7. रियान पराग, 8 .वाशिंगटन सुंदर, 9. वरुण चक्रवर्ती, 10. अर्शदीप सिंह, 11. मयंक यादव.

बांग्लादेश (BAN) संभावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11 )
1. लिट्टन दास (विकेटकीपर), 2.परवेज़ हुसैन इमोन, 3. नजमुल हुसैन-शान्टो ( कप्तान ), 4. तौहीद हृदोय, 5. मेहदी हसन मिराज, 6. महमुदुल्लाह रियाद, 7. जाकेर अली (विकेटकीपर), 8. रिशाद हुसैन, 9. तंजीम हसन साकिब, 10. मुस्तफिजुर रहमान, 11. तस्कीन अहमद.

Trending news