Shubman Gill Dengue: भारत के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंग्यू हो गया है, जिसके बाद उनका पहला मैच में खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Shubman Gill Dengue: वर्ल्ड कप जारी है और 9 तारीख को भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने वाली है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर भारत के ओपनर शुभमन गिल से जुड़ी है. बताया जा रहा है कि शुभमन गिल शायद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को डेंग्यू हो गया है, जिसकी वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलना मुश्किल माना जा रहा है.
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं, उनके न खेलने से टीम को भारी नुकसान होने वाला है. अब देखना होगा कि उनकी जगह कौन खेलने आएगा. माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में एक साथ खेल सकते हैं, और शुभमन गिल की जगह को भर सकते हैं. कई जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए ईशान किशन से ओपनिंग कराई जा सकती है. हालांकि इस पॉजीशन पर केएल राहुल को भी देखा जा सकता है.
शुभमन गिल ओडीआई रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज है. उनका ओडीआई फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 35 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 1917 रन बनाए हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट 102.84 का है. उन्होंने ओडीआई फॉर्मेट में 6 शतक और 1 अर्ध शतक जड़े हैं. भारत के लिए शुभमन का न खेलना काफी बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. 14 तारीख को पाकिस्तान के साथ भी भारत का मुकाबला होना है. जिसमें शुभमन की काफी जरूरत पड़ने वाली है.
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव .