IND vs SL: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, सीरीज़ से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2367371

IND vs SL: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, सीरीज़ से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर

IND vs SL: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले श्रीलंका बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर सीरीज के बाकी मैचों से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं.

IND vs SL: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, सीरीज़ से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर

Wanindu Hasaranga Ruled Out: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. भारतीय टीम फिलहाल यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया था. अब दूसरे में मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत आज यानी 04 अगस्त, रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सीरीज़ के बाकी बचे दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ऑलराउंडर हसरंगा का बाहर होना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. मैनेजमेंट ने हसरंगा की जगह जेफरी वांडरसे को स्क्वॉड में शामिल किया है. 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हसरंगा की चोट की दी जानकारी 
बता दें, स्पिनर हसरंगा के लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई है, जिसके चलते उन्हें मौजूदा सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होना पड़ा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ( Sri Lanka Cricket Board ) ने इसकी पुष्टि की है. बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए हसरंगा की इंजरी को लेकर अपडेट देते हुए एक पोस्ट में लिखा, "वानिंदु हसरंगा एकदिवसीय सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद खिलाड़ी के MRI से चोट की पुष्टि हुई."

पहले वनडे में किया था कमाल का प्रदर्शन
हसरंगा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से अमह योगदान दिया था. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों का सामना कर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. इसके बाद स्पिनर ने बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट लेकर मैच को टाई कराने में अहम योगदान दिया था. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.80 की इकॉनमी से रन दिए थे. 

 

Trending news