बॉलीवुड एक्टर Dilip Kumar को अस्पताल में मिली छुट्टी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam918049

बॉलीवुड एक्टर Dilip Kumar को अस्पताल में मिली छुट्टी

दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 

दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था. यह एक गैर कोविड अस्पताल है. जानकारी के मुताबिक जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर कोई तरल पदार्थ इकट्ठा हो गया था. जिसे डॉक्टरों ने बाहर निकाल दिया है. 

यह भी देखिए: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के पेट में क्यों घूसा मार रहा है ये शख्स, जानिए वायरल वीडियो का सच

इससे पहले हाल ही में दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. फैसल ने दिलीप कुमार के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर कर लिखा, "आपकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद. दिलीप साहब पर एक सफल प्ल्यूरल एस्पिरेशन प्रक्रिया की गई. मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ. जलील पारकर और डॉ. नितिन गोखले से बात की. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी." 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news