अक्षय कुमार ने राम मंदिर के लिए दिया चंदा, लोगों को ये कहानी सुनाकर योगदान की अपील की
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam829863

अक्षय कुमार ने राम मंदिर के लिए दिया चंदा, लोगों को ये कहानी सुनाकर योगदान की अपील की

बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा दिया है. इतवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा दिया है. इतवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,"बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम."

"Tandav" पर बोले कपिल मिश्रा,"कभी अपने धर्म पर भी फिल्म बनाएं सैफ अली खान और अब्बास"

इसके अलावा अक्षय ने वीडियो में एक किस्से का जिक्र किया है. जिसमें वो अपनी बेटी को रामसेतू निर्माण के दौरान की कहानी सुना रहे हैं. 

उन्होंने कहा, 'जब एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ थी लंका. और दोनों के बीच में महासमंदर. अब वानर सेना बड़े-बड़े पत्‍थर उठाकर समंदर में डाल रही थी, राम सेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था. प्रभु श्रीराम किनारे पर खड़े सबकुछ देख रहे थे, तभी उनकी नजर पड़ी एक गिलहरी पर. गिलहरी जो थी, वो पानी पर जाती फिर किनारे पर आती, रेत में लोट जाती थी फिर राम सेतु के पत्‍थरों की ओर फिर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत में, फिर पत्‍थरों पर. रामजी को आश्‍चर्य हुआ कि यह हो क्‍या रहा है. वह गिलहरी के पास गए, पूछा- तुम कर क्या रही हो? गिलहरी ने जवाब दिया- मैं अपने शरीर को गीला करती हूं, उस पर रेत लपेट देती हूं और पत्‍थरों के बीच की जो दरारें हैं, उसको भरती हूं. राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं.'

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने बेचा अपना आलीशान घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अक्षय ने अपने मैसेज में आगे कहा, 'आज बारी हमारी है. अयोध्‍या में हमारे श्रीराम के भव्‍य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. हम में से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्‍य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें. मैं खुद इसकी शुरुआत करता हूं, मुझे विश्‍वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्‍य मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे. जय श्री राम'

यह भी पढ़ें: मदरसों के लिए नया सिस्टम ला रही है सरकार, टीचर्स व संचालकों के फर्जीवाड़े की खुलेगी पोल

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news