मदरसों के लिए नया सिस्टम ला रही है सरकार, टीचर्स व संचालकों के फर्जीवाड़े की खुलेगी पोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam829708

मदरसों के लिए नया सिस्टम ला रही है सरकार, टीचर्स व संचालकों के फर्जीवाड़े की खुलेगी पोल

प्रदेश सरकार इन मदरसों के संचालन के लिए नियमावली तैयार करा रही है. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के तहत मानव संपदा पोर्टल (maanav sampada portal) तैयार किया जा रहा है.

फाइल फोटो

लखनऊ: मदरसों में टीचर्स के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यूपी में मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों (Madrasas)के प्रबंधकों और संचालकों की मनमानी आगे नहीं चलने वाली. सभी मदरसा टीचर्स (Teachers) की डिटेल्स अब एक जगह पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: POK में चीन के सड़क बनाने पर हुई हिंसा, पुलिस ने चलाई गोलियां, आंसू गैस के गोले छोड़े

प्रदेश सरकार इन मदरसों के संचालन के लिए नियमावली तैयार करा रही है. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के तहत मानव संपदा पोर्टल (maanav sampada portal) तैयार किया जा रहा है. इस पोर्टल पर मदरसों के टीचर्स और वहां पर काम करने वाले कर्मियों का पूरा ब्यौरा मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सबसे बड़े किसान बने बिल गेट्स, खरीदी 2.40 लाख एकड़ जमीन

प्रदेश में कुल 560 मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसे हैं और इनमें करीब 9 हजार टीचर्स और हजारों की तादाद में शिक्षणेत्तर (Non teaching) कर्मचारी हैं. पोर्टल पर जो ब्यौरा मौजूद होगा उस मदरसों में काम करने वाले शिक्षक और कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता (educational qualification) की भी पूरी जानकारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: घर बैठे इस तरह मोबाइल से 10 मिनट में अपडेट करें Aadhar Card पर नाम, पता और DoB

ऐसा करने से उन टीचर्स की पोल खुल सकेगी जो एक ही वक्त में कई मदरसों में काम कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी मदरसे का मैनेजमेंट मान्यता लेने के लिए दूसरे मदरसों के टीचर्स को अपने यहां का बताने लगते हैं. अब सब कुछ ऑनलाइन होने से इस तरह की हरकतों पर भी लगाम लग जाएगी.

यह भी पढ़ें: "देश में पहली बार किसी एक जगह के लिए 8 ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी"

बता दें कि ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (Human Resource Development Department)के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा मदरसे उत्तर प्रदेश में ही हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news