Watch: ए.आर. रहमान करेंगे 'शतरंज ओलंपियाड' में परफॉर्म, वायरल हुए प्रोमो, देखें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1271906

Watch: ए.आर. रहमान करेंगे 'शतरंज ओलंपियाड' में परफॉर्म, वायरल हुए प्रोमो, देखें

चेन्नई में जल्द ही शतरंज ओलंपियाड होने वाला है. इससे पहले संगीतकार ए आर रहमान ने एक प्रोमो के लिए गाना गाया है जो काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

A R Rahman

मुंबई: चेन्नई में जल्द अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड होने वाला है. इसके लिए यहां कई तैयारियां की जा रही हैं. यह ओलंपियाड 28 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने वाला है. इसका एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए. आर. रहमान नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में ए आर रहमान आ रहे नजर

वायरल इस 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' शीर्षक वाले वीडियो में ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान (AR Rahman) को सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है.

देखें वीडियो: 

मैदान को शतरंज बोर्ड की तरह सजाया गया

वीडियो में संगीतकार को उनके द्वारा बनाए गए जिंगल बीट्स पर गाते और झूमते हुए दिखाया गया है. वह कूम नदी पर बने प्रसिद्ध नेपियर पुल पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. मद्रास विश्वविद्यालय और द्वीप के मैदान को जोड़ने वाले पुल को शतरंज बोर्ड की तरह विषयगत रूप से चित्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Watch: शादीशुदा एक्टर ने बोला 'I Love You', राखी सावंत ने दिखाई पर्सनल चैट

वीडियो में नजर आए मुख्यमंत्री स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M. K. Stalin) भी वीडियो में रहमान के साथ नजर आ रहे हैं. नर्तक ममल्लापुरम स्मारकों के पास नजर आ रहे हैं. जहां क्लिप 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' से शुरू होती है, वहीं 'वरुगा वरुगा तमिझनाट्टुकु वरुगा' शब्द परस्पर जुड़े हुए हैं और ऐसे शब्दों के साथ समाप्त भी होते हैं.

साल 2020-21 में ऑनलाइन आयोजित हुए खेल

फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड दो साला शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं.
कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 और 2021 शतरंज ओलंपियाड ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिससे खिलाड़ी की ऑनलाइन रेटिंग प्रभावित हुई.

कब हुई थी शुरूआत

शतरंज ओलंपियाड की शुरूआत साल 1924 में हुई, जब इसे आधिकारिक तौर पर आयोजित किया गया था. वहीं फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स ने 1927 में पहला आधिकारिक ओलंपियाड आयोजित किया जो लंदन में हुआ था.
(आईएएनएस)

इसी तरह खबरें पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news