फिलहाल राज कुंद्रा 27 जुलाई से 14 दिनों की अदालती हिरासत में हैं. इस अदालती हिरासत के खिलाफ राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. अब राज कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई 20 अगस्त होगी.
Trending Photos
मुंबई: अश्लील और फहश फिल्में बनाने के इलज़ाम में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुसिबतों में आए दिन इज़ाफा ही हो रहा है. फिलहाल राज कुंद्रा (Raj kundra) अदालती हिरासत में हैं और उन्हें अभी तक ज़मानत नहीं मिल पाई है. इस मामले में ताज़ा अपडेट ये है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच के लिए एक इंवेस्टिगेटिंग टीम बना ली है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबरे के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई है. एक एसीपी लेवल का ऑफिसर इस टीम को हेड करेगा. यह टीम क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर को रिपोर्ट करेगी.
Pornography case | Mumbai Crime Branch constitutes an SIT to investigate the case. An ACP-level officer to head the SIT. The team will report to senior officers of the Crime Branch.
— ANI (@ANI) August 13, 2021
फिलहाल राज कुंद्रा 27 जुलाई से 14 दिनों की अदालती हिरासत में हैं. इस अदालती हिरासत के खिलाफ राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. अब राज कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई 20 अगस्त होगी.
राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, राज कुंद्रा 14 दिन की अदालती हिरासत में हैं. जराए के मुताबिक राज कुंद्रा के लैपटॉप से मुंबई क्राइम ब्रांच को 68 एडल्ट मूवीज मिली है, राज ने iPhone से अपना iCloud अकाउंट डिलीट किया है. हालांकि क्राइम ब्रांच ने आईक्लाउड को रिट्रीव कर लिया है.
राज कुंद्रा पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने गलाए हैं आरोप
गौरतलब है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था उनकी राज कुंद्रा से मुलाकात साल 2019 में मार्च में हुई. शर्लिन ये संसनीखेज़ इंकिशाफ किया कि उनसे पहले ग्लैमरस वीडियो बनाने की बात की गई थी, लेकिन बाद में एडल्ट वीडियो बनाया जाने लगा.
शर्लिन ने ये भी खुलासा किया है कि, 'राज कुंद्रा मुझसे कहते थे कि शिल्पा को मेरे वीडियोज और फोटोज पसंद आए. इससे मुझे ऐसे वीडियोज पर काम करने की तरगीब मिली. जब आप शिल्पा शेट्टी जैसे लोगों से मुतासिर होते हैं तो आपको नहीं पता होता कि क्या सही है और क्या गलत. जब इस तरह के वीडियो बनाने पर मेरी तारीफ की गई तो इसके बाद और ज्यादा इसे करने की ओर बढ़ी.'
इसके अलावा, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज करा चुकी है. राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया था.
Zee Salaam Live TV: