ईद पर दलेर मेहंदी ने रॉक-सूफी गीत किया लॉन्च, ये मश्हूर पाकिस्तानी कव्वाल भी हैं गाने में शरीक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam947482

ईद पर दलेर मेहंदी ने रॉक-सूफी गीत किया लॉन्च, ये मश्हूर पाकिस्तानी कव्वाल भी हैं गाने में शरीक

हंदी ने नीदरलैंड के गायकों को स्पेशल ईद श्रद्धांजलि रिकॉर्ड करने के लिए अपने नई दिल्ली स्टूडियो में बुलाया था.

Daler Mehndi, File Photo

नई दिल्ली: पाकिस्तानी कव्वाल गायक उस्ताद इम्तियाज अली खान, उनके बड़े बेटे शहजाद अली खान और भारतीय पंजाबी गायक दलेर मेहंदी द्वारा मुश्तरका तौर से गाया गया एक अनूठा रॉक-सूफी गीत 'कलंद्री बेरह' बुधवार को लॉन्च किया गया. मेहंदी ने नीदरलैंड के गायकों को स्पेशल ईद श्रद्धांजलि रिकॉर्ड करने के लिए अपने नई दिल्ली स्टूडियो में बुलाया था.

मेहंदी के रिकॉर्ड लेबल द्वारा प्रस्तुत, यह गीत कव्वालों के शाम चौरासी घराने की विरासत को भी सामने लाता है. यह गीत रिवायती धमाल शैली में गाया जाता है, जिसे गायन की हिंदुस्तानी शास्त्रीय ध्रुपद धमार परंपराओं से धमर के नाम से भी जाना जाता है. 

मेहंदी के मुताबिक, रिकॉडिर्ंग के दौरान ऐसा जोश था कि उन्होंने खुद खान के लिए बैकिंग वोकल्स गाने की पेशकश की. दलेर मेहंदी ने बताया कि यह बहुत ही बाकमाल था, ये वो आवाजें हैं जिन्हें सुनकर मैं बड़ा हुआ हूं और यहां वे मेरे रिकॉर्ड लेबल के लिए मेरे सामने बैठे और गा रहे थे. यह मेरे लिए बड़ा हसीन लमहा था.

डीआरकॉर्डस के सीईओ तरण मेहंदी बताते हैं कि बेरह का मतलब है जहाजों का एक बेड़ा, कलंदर श्रेष्ठ है, जिसकी चेतना में विलीन हो जाती है या परमात्मा के साथ विलीन हो जाती है, ब्रह्मांड के साथ, स्वयं का उच्च स्व। गीत एक उद्घोषणा है.

उन्होंने कहा कि ईद-अल-अजहा से बेहतर दिन और क्या हो सकता है कि इतनी खूबसूरती से पेश की गई धमाल को रिलीज किया जाए.

ये भी पढ़ें: 'Tiger' की तैयारी कर रहे हैं 'Salman Khan', जिम का VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह

कलंदरी बेरह उनकी चल रही 'ज्वेल्स ऑफ म्यूजिक' चेन में डीआरकॉर्डस का दूसरा गीत है. इस चेन की शुरूआत मश्हूर क्लासिक 'दमा दम मस्त कलंदर' के गायन से हुई, जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से मिली मध्य प्रदेश के मंदसौर की एक 60 वर्षीय प्रतिभा, सुगन देवी गंधर्व की एक नाकाबिले यकीन आवाज द्वारा गाया गया
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news